ग्राम घागरला में बैठक संत शिरोमणि सेवालाल बापू के मंदिर निर्माण हेतु ग्रामीणों का उत्साह, 3 करोड़ से अधिक राशि होगी खर्च
ग्राम घागरला में बैठक संत शिरोमणि सेवालाल बापू के मंदिर निर्माण हेतु ग्रामीणों का उत्साह, 3 करोड़ से अधिक राशि होगी खर्च
बुरहानपुर जिले के ग्राम घागरला में संत शिरोमणि सेवालाल बापू के मंदिर निर्माण को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और बढ़-चढ़कर दान भी दिया।
मंदिर निर्माण के लिए 3 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च होने का अनुमान है, जो पूरी तरह से प्रदेश एवं जिले तथा ग्रामीणों के सहयोग और दान से जुटाई जा रही है। स्थानीय नागरिकों का मानना है कि संत शिरोमणि सेवालाल बापू का मंदिर क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण होगा और यह धार्मिक आस्था का एक प्रमुख केंद्र बनेगा।
मंदिर का निर्माण ग्राम खड़कोद के पास किया जा रहा है और इसके पूरा होने पर यह पूरे बुरहानपुर जिले के लिए एक विशिष्ट पहचान बनेगा। ग्रामीणों ने इस परियोजना को सफल बनाने के लिए अपना पूरा समर्थन और योगदान देने का वादा किया है।
मंदिर निर्माण समिति के सदस्य भी इस कार्य में पूरी तत्परता से लगे हुए हैं और निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवं समयसीमा को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
इस दौरान ट्रस्ट अध्यक्ष गजराज राठौड़, कैलाश पटेल, किशोर जाधव,अर्जुन गौर,कृपाल पवार,खेमराज राठौड़, भागवत पवार,अरुण पवार, रवि जाधव, प्रेम सिंह चौहान,रतन राठौड़ हिंदा सेठ, नवलसिंह राठौड़, किसन धांडे, शकर राठौड़, सुभाष चौहान, डा राजेश राठौड़, मीडिया प्रभारी राजू सिंह राठौड़ आदि भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं