9 सितंबर को हब फोर एम्पावरमेंट ऑफ वुमेन जागरूकता कार्यशाला संपन्न हुई
9 सितंबर को हब फोर एम्पावरमेंट ऑफ वुमेन जागरूकता कार्यशाला संपन्न हुई
प्रशासक वन स्टॉप सेंटर मंडला ने बताया कि हब फोर एंपावरमेंट ऑफ वुमेन के 100 दिवसीय जागरूकता अभियान अंतर्गत 9 सितंबर से 13 सितंबर 2024 तक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। 9 सितंबर को मां रेवा स्टडी जॉन रानी अवंती बाई वार्ड मण्डला में कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में प्रशासक श्रीमती मधुलिका उपाध्याय द्वारा उपस्थित किशोर बालिकाओं एवं बालकों को हारमोनल संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। कार्यशाला में बताया गया कि युवा अवस्था में बालक बालिकाओं को प्रोटीन, कैलशियम, आयरन युक्त पोषण एवं पंचरंगी थाली युक्त भोजन का सेवन करना आवश्यक है। साथ ही संयमित जीवन और लक्ष्य के प्रति एकाग्र रहने की बात बताई गई। बाल संरक्षण, चाईल्ड हेल्प लाईन नंबर 1098 व महिला हेल्प लाईन नंबर 181 के बारे में भी बताया गया एवं नाबालिक बालिकाओं के साथ यौन शोषण करने पर पॉक्सो एक्ट के तहत दोषी को आजीवन कारावास एवं मृत्यु दण्ड का प्रावधान है। छात्रों को गुड टच-बेड टच के बारे में जानकारी दी गई एवं वन स्टॉप सेंटर अंतर्गत ऐसी महिलाएं जिनके साथ घरेलू हिंसा अंतर्गत 40 प्रतिशत विकलांगता की श्रेणी में आती है उन्हे 2 लाख तक की सहायता राशि का प्रावधान है। साथ में हब में दी जाने वाली वाली सहायताओं के बारे में बताया गया। यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य सप्ताह (13 वां सप्ताह) एवं समेकित बाल संरक्षण योजनांतर्गत किशोर न्याय बालकों की देखरेख और संरक्षण अधिनियम 2015 एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के प्रावधानों का प्रशिक्षण/क्षमता संवर्धन कार्यशाला संपन्न हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं