जन स्वास्थ्य शिविर सारसडोली में 396 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया
जन स्वास्थ्य शिविर सारसडोली में 396 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया
कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देशन में ग्राम पंचायतों में ’’आरोग्यम मंडला’’ जन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिससे नागरिकों को शिविरों में स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके और अधिक से अधिक हितग्राही व नागरिक लाभान्वित हो सकें। गत दिवस ग्राम पंचायत सासरडोली में आयोजित जन स्वास्थ्य शिविर में 396 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें स्वास्थ्य सुविधाओं से लाभान्वित किया गया। नोडल अधिकारी जीएस भलावी कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग ने बताया कि आयोजित शिविर का आयोजन स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के समन्वय से किया गया। शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण, लेब जांच, स्वास्थ्य परामर्श और आयुष्मान कार्ड बनाए गए। शिविर में सेक्टर ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर, सीएचओ, एएनएम, आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने अपने दायित्वों का निर्वहन किया। उन्होंने इस अवसर पर माध्यमिक शाला सारसडोली का निरीक्षण कर शाला की व्यवस्थाओं को बेहतर बताया।
कोई टिप्पणी नहीं