A description of my image rashtriya news नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाओं से लाभान्वित करने हेतु लगेंगे ’’आरोग्यम् मंडला’’ जन स्वास्थ्य शिविर - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाओं से लाभान्वित करने हेतु लगेंगे ’’आरोग्यम् मंडला’’ जन स्वास्थ्य शिविर

 




नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाओं से लाभान्वित करने हेतु लगेंगे ’’आरोग्यम् मंडला’’ जन स्वास्थ्य शिविर



 जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  श्रेयांश कूमट ने बताया कि जिले की ग्राम पंचायतों में ’’आरोग्यम् मंडला’’ जन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन प्रत्येक बुधवार और शनिवार को आयोजित किया जाएगा। शिविर में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं आमजन को पंचायत स्तर पर ही उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के समन्वय से स्वास्थ्य परीक्षण, लैब जांच, स्वास्थ्य परामर्श तथा आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। जारी आदेश के अनुसार विकासखंड मंडला में 11 सितंबर को ग्राम पंचायत बढ़ार, मलारा, गूड़ा अंजनिया में शिविर लगाया जाएगा। 14 सितंबर को ग्राम पंचायत बक्छेरादौना, टिकरवारा, चटुआमार, 18 सितंबर को ग्राम पंचायत सुनेहरा माल, छपरी सिलपुरी, टिकरिया, 21 सितंबर को बरबसपुर, बनियातारा, ठरका, 25 सितंबर को बकौरी, बेहंगा, केहरपुर, 28 सितंबर को उमरिया, बिनैका और देवगांव में शिविर लगाए जाएंगे।


विकासखंड बिछिया में लगेंगे शिविर -

 विकासखंड बिछिया में 11 सितंबर को ग्राम पंचायत औरई, खमरौटी, बंजी, 14 सितंबर को खटिया नारंगी, बरबसपुर, खटोला, 18 सितंबर को बरखेड़ा, सिरहनी, बटवार, 21 सितंबर को किसली भिलवानी, भावामाल, कोको, 25 सितंबर को भीमा, कुड़ैला रैयत, बोकर, 28 सितंबर को लफरा, माधोपुर, बुड़ला में शिविर लगाए जाएंगे। 


विकासखंड नैनपुर में लगेंगे शिविर -

 विकासखंड नैनपुर में 11 सितंबर को ग्राम पंचायत सकवाह, बोरी पीपरडाही, डिठौरी, 14 सितंबर को कामता, एचडब्ल्यूसी जैदेपुर, एचडब्ल्यूसी परसवाड़ा, 18 सितंबर को एचडब्ल्यूसी तिलई, एचडब्ल्यूसी सर्रीबिचुआ, धतुरा, 21 सितंबर को मानेगांव, एचडब्ल्यूसी अलीपुर, झिरिया, 25 सितंबर को एचडब्ल्यूसी पांडीवाड़ा, अंधवार माल, देहला, 28 सितंबर को बारगी, धनपुरी रैयत, जामगांव में शिविर लगाए जाएंगे। 


विकासखंड बीजाडांडी में लगेंगे शिविर -

 विकासखंड बीजाडांडी में 11 सितंबर को ग्राम पंचायत लावरमुड़िया, खमेरखेड़ा, 14 सितंबर को समनापुर, खापा माल, 18 सितंबर को बीजाडांडी, मानिकसरा, 21 सितंबर को जमुनिया, छिंदगांव, 25 सितंबर को ढुढुवा, बरवाही, 28 सितंबर को मैली और जमठार में शिविर लगाए जाएंगे। 


विकासखंड घुघरी में लगेंगे शिविर -

 विकासखंड घुघरी में 11 सितंबर को ग्राम पंचायत छतरपुर, गजराज, 14 सितंबर को डोंगरमंडला, राम्हेपुर, 18 सितंबर को बिलगांव, खजरी, 21 सितंबर को जुनवानी, बनेहरी, 25 सितंबर को नाहरवेली, लाटो, 28 सितंबर को खमरिया और खोड़ाखुदरा एन में शिविर लगाये जाएंगे। 


विकासखंड मवई में लगेंगे शिविर -

 विकासखंड मवई में 11 सितंबर को ग्राम पंचायत इंद्री, बसनी, 14 सितंबर को अमवार, केवलारी कला, 18 सितंबर को धनगांव, सहजपुरी, 21 सितंबर को अतरिया, नंदराम, 25 सितंबर को सोढ़ा, मुड़ियारिचका, 28 सितंबर को मड़फा, लुटरा हर्राटोला में शिविर लगाए जाएंगे। 


विकासखंड मोहगांव में लगेंगे शिविर -

 विकासखंड मोहगांव में 11 सितंबर को ग्राम पंचायत भवन सिंगारपुर, भवन निधानी, 14 सितंबर को कौआडोंगरी, चंदवारा, 18 सितंबर को धनगांव, बिलगांव, 21 सितंबर को बिलगड़ा माल, पिपरिया, 25 सितंबर को उमरिया, उमरडीह, 28 सितंबर को मलवाथर और झुरकी पौंड़ी में शिविर लगाए जाएंगे। 


विकासखंड नारायणगंज में लगेंगे शिविर -

 विकासखंड नारायणगंज में 11 सितंबर को ग्राम पंचायत बीजेगांव, एचडब्ल्यूसी केन्द्र सुखराम, 14 सितंबर को बम्हनी, एचडब्ल्यूसी केन्द्र अमदरा, 18 सितंबर को एचडब्ल्यूसी केन्द्र खिन्हा रैयत, एचडब्ल्यूसी जुआरी, 21 सितंबर को कूड़ामैली, कुंडा चौकी, 25 सितंबर को बबलिया माल, डोभी, 28 सितंबर को देवहार और पाठा में शिविर लगाए जाएंगे। 


विकासखंड निवास में लगेंगे शिविर -

 विकासखंड निवास में 11 सितंबर को ग्राम पंचायत खैरानी, हरिसिंगोरी माल, 14 सितंबर को मनेरी, थानमगांव, 18 सितंबर को मनेरी पौंड़ी, बस्तरी, 21 सितंबर को कोहानी, पायली बाहुर, 25 सितंबर को उप स्वास्थ्य केन्द्र गडरा, मोहपानी, 28 सितंबर को भलवारा और सुखरी संग्रामपुर में शिविर लगाए जाएंगे।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.