A description of my image rashtriya news दिल्ली में बंधक बनी मोहगांव ब्लॉक की 20 वर्षी युवती,पूर्व विधायक के अथक प्रयासों से पोहुंची अपने घर..* - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

दिल्ली में बंधक बनी मोहगांव ब्लॉक की 20 वर्षी युवती,पूर्व विधायक के अथक प्रयासों से पोहुंची अपने घर..*



*दिल्ली में बंधक बनी मोहगांव ब्लॉक की 20 वर्षी युवती,पूर्व विधायक के अथक प्रयासों से पोहुंची अपने घर..* 


एक वर्ष पूर्व एक व्यक्ति द्वारा घरेलू काम दिलाने के नाम से ले जाया गया था दिल्ली 

लड़की को वापिस अपने पास पाकर उसके माता पिता ने पूर्व विधायक जी का किया आभार व्यक्त


मंडला -  आदिवासी बाहुल्य जिले के नाम से जाना जाता है। और यहां के आदिवासी वर्ग के भोले भाले लोगों को ठगा गया हो या फिर बाहर काम करने गए मजदूर वर्ग के लोगो को बंधक बनाए जाने जैसे कई मामले सामने आते ही रहते हैं। जिन्हें अकसर या तो पुलिस प्रशासन या फिर किसी सामाजिक संगठन के द्वारा बंधन से मुक्त कराकर अपने जिला घर वापिस लाया गया है। लेकिन आज फिर वही मामला सामने आया। जिस पर मंडला जिला के निवास विधानसभा के पूर्व विधायक डॉ.अशोक मर्सकोले की एहम भूमिका रही है। मंडला जिले के ग्राम सिंगारपुर (सलैया)थाना मोहगांव विकास खंड की 20 वर्षी रामप्यारी पिता चंदन सिंह बयान जिसे एक वर्ष पूर्व एक व्यक्ति द्वारा घरेलू काम दिलाने के नाम से दिल्ली ले जाया गया था । जानकारी लिए जाने पर काफी समय बाद पता चला कि जिस व्यक्ति द्वारा युवती को ले जाया गया  वह दलाल था। जिसके द्वारा युवती को दिल्ली ले जाने के बाद  किसी अन्य व्यक्ति के घर युवती को घरेलू काम के लिए भेज दिया गया। वहा उसे बंधक बनाकर घरेलू काम बंधुआ मजदूरी करवाया जा रहा था। साथ ही डराधामक  कर रखा जाता था । जहां तक आपने मां बाप से दूर युवती को फोन पर  बात भी नहीं करने दी जाती थी। कभी घरवालो से बात होने पर लड़की को वापिस आने की बात करते तो उन्हें कल भेज देंगे बाद में आ जाएगी कह कर झूंट बोल कर  घुमाया फिराया जाता रहा।

 पूरे विषय की जानकारी निवास पूर्व विधायक डॉ. अशोक मर्सकोले  को लगी उन्हों ने तत्काल परिवारों से मिल पूरी जानकारी ली वा मामले को गंभीरता से लेते हुऐ। अपनी सूझ बूझ व अथक प्रयासों से बीते एक साल से दिल्ली में बंधक बनाकर रखी गई । युवती को सकुशल घर पहुंचाया । लड़की को वापिस अपने पास पाकर उसके माता पिता ने पूर्व विधायक जी का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.