फीडर बदलने की ग्रामीणों ने की मांग
- जल्द से जल्द फीडर बदलने की ग्रामीणों ने की मांग
- विद्युत सप्लाई में हमेशा बनी रहती है समस्या
- कनिष्ठ अभियंता को सोपा अपना मांग पत्र
मंडला - नारायणगंज- विकासखंड मुख्यालय अंतर्गत ग्राम पंचायत कूड़ामैली एवं ग्राम पंचायत रतनपुर चौकी अंतर्गत ग्रामों के विद्युत उपभोक्ता लंबे समय से विद्युत अवरुधता के कारण परेशानियों का सामना कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि हमारे इन ग्रामों के विद्युत लाइन मानेगांव फीडर से जुड़ा हुआ है जो की बहुत लंबा फीडर है। जिस कारण विद्युत सप्लाई में हमेशा समस्या बनी रहती है। जबकि भौगोलिक स्थिति के अनुरूप से देखा जाए तो इन ग्रामों का जुड़ाव कछारी फीडर से जुड़ा होना चाहिए। जो विद्युत आपूर्ति के लिए बेहतर सिद्ध होगा इसी मांग को लेकर दोनों ग्राम पंचायत के ग्रामीण विद्युत वितरण केंद्र टिकरिया नारायणगंज पहुंचकर कनिष्ठ अभियंता को अपना मांग पत्र सोपा और जल्द से जल्द फीडर बदलने की कार्यवाही की मांग की। साथ ही चेताया कि शीघ्र ही अगर फीडर नहीं बदला जाता है तो हम समस्त ग्रामीण विद्युत विभाग कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।
यह रहे उपस्थित
इस दौरान उपस्थित रहे इंजी. भूपेंद्र वरकड़े सदस्य जिला पंचायत मंडला, आसाराम भारतीया अध्यक्ष जनपद पंचायत, धरम वरकड़े सदस्य जनपद पंचायत, बबलू सोयाम पूर्व सदस्य जनपद पंचायत, अरुण यादव युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष भाजपा, रेवत वरकड़े, राजकुमार धुर्वे, राधे श्याम झरिया, रमेश उईके सहित बड़े संख्या में ग्रामीण जन रहे उपस्थित।
कोई टिप्पणी नहीं