पंचायतो मे डायरिया से बचाव के लिए किया गया दवा का छिड़काव-
पंचायतो मे डायरिया से बचाव के लिए किया गया दवा का छिड़काव-
पेयजल की जांच के साथ कुआं मे डाली जा रही दवाई,
स्वच्छता पर ग्रामवासी को दी जा रही जानकारी
गांव में कराई जा रही मुनादी, गर्म एवं उबला पानी पीने की दी जा रही है ग्रामवासीओ को सलाह
नैनपुर - नैनपुर बरसात के दिनों में पानी से जुड़ी कई विभिन्न समस्याएं पैदा हो जाती है वैसे ही मंडला जिले में फैले डायरिया के प्रकोप के बाद जिला प्रशासन अब सक्रिय हो गया है। और जिले वासियों को और गांव में रहने वाले लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। स्वास्थ्य बिगड़ने पर तत्काल चिकित्सक से जांच करने को कहां जा रहा है। इसके साथ ग्रामों में पीने के पानी की जांच के साथ पानी टंकी और कुओं का क्लोरीनीकरण किया जा रहा है।
जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत ओहानी में सचिव विनीत भोर के द्वारा पानी टंकियों की सफाई और कुओं का क्लोरीनीकरण कराया जा रहा है। पूरे पंचायत और ग्राम में मुनादी के माध्यम से ग्राम के लोगों को सतर्क कर अपील की जा रही है कि अपने घरों व आसपास के क्षेत्र में साफ सफाई ओर स्वच्छता का ध्यान रखे। और पीने के पानी को उबला व गर्म पानी का सेवन करने एंव बरसात में होने वाली अन्य बीमारियों डायरिया उल्टी दस्त मलेरिया से बचने हेतु पंचायत द्वारा एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। ग्राम के सभी छोटे बड़े पुल पुलिया नाली रपटा में दवाई की छिड़काव के साथ जानकारी दी जा रही हैं। ताकि आम लोगों को इसकी जानकारी हो सके। इसके अलावा गांव और पूरी पंचायत में मुनादी कराकर अपील की गई हैं की अधिक वर्षा होने पर पुल पुलिया के उपर पानी होने पर पुल पार न करने की अपील की गई हैं।
ग्रामीणों के घर में पीने के पानी के बर्तनों मटको सहित अन्य साधनों आदि में अधिक दिनों तक पानी संग्रह न किए जाने की बात भी कही जा रही हैं। ग्राम पंचायत ओहानी के विभिन्न वार्डों में नालियों कि विषेश सफाई के साथ कुआं बावली में जरूरी दवाओ का छोड़काव कर पानी टंकियों के साथ पूरे गांव में सफाई की गई हैं। पेयजल को स्वच्छ रखनें के लिए पाउडर डाला गया हैं। इसके अलावा ग्राम पंचायत ओहानी के सभी सार्वजनिक पानी के स्थानो में क्लोरीनीकरण कर दवाई का छिड़काव किया गया है। ग्राम के सभी वार्डों की नालियों में मलेरिया से बचाव हेतु दवाई का छिड़काव किया गया हैं। जिसमें जनपद उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह राजपूत सहित सरपंच बिलसा बाई मरावी, सचिव विनीत भोर, ग्राम रोजगार सहायक देवेंद्र सेन, मोबलाइजर ग्यारसी इनवाती एएनएम आशा कार्यकर्ता आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मेट, वार्ड पंच और ग्रामवासी की महती भूमिका रही। ग्राम ओहानी में ग्राम सरपंच के साथ सचिव विनीत सिंह भोर ने आँगनबाड़ी कार्यकता के साथ स्वछता बनाये रखने, स्वच्छ पेयजल का उपयोग करने हेतु ग्रामवासियों को निवेदन किया है।
कोई टिप्पणी नहीं