थाना नेपानगर पुलिस को 17 साल से फरार स्थाई वारंटी आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता।
बुरहानपुर जिले के थाना नेपानगर में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 147/2000 धारा 457,380 भादवि में आरोपी अशोक पिता रावजी जाति बौद्ध उम्र 55 साल निवासी ग्राम सीवल का होकर जिसके विरूद्ध न्यायायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी श्री आर०पी० कतरोलिया माननीय न्यायालय बुरहानपुर द्वारा दिनांक 16-10-2007 को जारी स्थाई वारंटी को थाना नेपानगर द्वारा धर दबोचा। थाना नेपानगर पर पदस्थ सूचना संकलन आरक्षक 346 गजेन्द्र रावत को जरिये मुखबीर सूचना मिली की ग्राम सीवल में एक स्थाई वारंटी अशोक पिता रावजी साधु के भेस में आया है। आरक्षक 346 गजेन्द्र द्वारा थाना प्रभारी निरी० ज्ञानु जायवाल को अवगत कराया थाना प्रभारी द्वारा एक टीम गठित कर प्र0आर0 315 अमरसिंह पवार, आर0 346 गजेन्द्र रावत, आर0 51 निवेश, आर० सुनिल तरोले को तैयार कर स्थाई वारंटी की दबिश हेतु ग्राम सीवल पहुंचे जहां बस स्टेण्ड परमुखबीर बताये हुलिये का एक व्यक्ति दिखा जो साधु के भेस में था। टीम द्वारा दबिश देकर पकडा जिसकी पहचान करने पर विगत 17 वर्ष से फरार चोरी के मामले का स्थाई वारंटी अशोक पिता रावजी जाति बौद्ध उम्र 55 साल निवासी ग्राम सीवल के रूप में पहचान हुई जो विगत 17 वर्ष से उक्त अपराध में फरार होकर साधु का रूप बनाकर व अपनी
पहचान छुपा कर फरार चल रहा था। जिसे गिरफ्तार करने में बडी सफलता प्राप्त की है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानु जायसवाल, प्र०आर० 315 अमरसिंह पवार, आर0 346 गजेन्द्र रावत, आर० 51 नितेश, आर0 595 सुनिल तरोते सराहनीय भूमिका रही।
कोई टिप्पणी नहीं