A description of my image rashtriya news पीएचई ने किया पेयजल स्त्रोतों का क्लोरिनेशन - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

पीएचई ने किया पेयजल स्त्रोतों का क्लोरिनेशन

पीएचई ने किया पेयजल स्त्रोतों का क्लोरिनेशन


 मंडला - लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खंड मंडला द्वारा जिले के अलग अलग ग्रामों के पेयजल स्त्रोतों ट्यूबवेल, हैंडपंप, कुआं, पानी टंकी, संपवेल में सोडियम हाइपोक्लोराइड एवं ब्लीचिंग पॉउडर डालकर क्लोरिनेशन कार्य किया गया। ब्लॉक मंडला के ग्राम बड़ी खैरी, सिंगारपुर, लिंगामाल, चरगांव, गाजीपुर, खुर्सीपार, कुटेली, जारगा में, ब्लॉक बिछिया के ग्राम कांसखेड़ा, कुम्हर्रा, अमझर, मांद, मानिकपुर माल, मानिकपुर रैयत, गुनेगांव, समैया, धमनगांव, बटवार, खीसी, बनियागांव, पोंड़ी, बोकर, झिघराघाट, खामतीपुर में, ब्लॉक निवास के ग्राम कोहानी, भदारी, पौंड़ी, भरद्वारा, रौसर, खुदरी में, ब्लॉक मोहगांव के ग्राम उमरडीह, ठेबा, अंडिया माल, टिकरागिठोरी में ब्लॉक बीजाडांडी के ग्राम बीजाडांडी, खमेरखेड़ा, घोंटा, मगरधा, सलैया एवं नारायणगंज के ग्राम गुजरसानी, बीजेगाँव, डुंगरिया, सिवनी माल, कापामाल में क्लोरिनेशन का कार्य किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.