A description of my image rashtriya news दीवार पर पलटा ट्रक 1 गाय की हुयी मौत 1 घायल - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

दीवार पर पलटा ट्रक 1 गाय की हुयी मौत 1 घायल

दीवार पर पलटा ट्रक 1 गाय की हुयी मौत 1 घायल 

नैनपुर -कभी कभी जरा सी लापरवाही मौत का सबब बन जाती हे ओर खासकर जब वाहन चालक अपने वाहन को लापरवारी से चलाता हे ओर दूसरे की जान ले लेता हे ऐसा ही कुछ नैनपुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम मुरली टोला थाना क्षेत्र में हुआ जहाँ ट्रक दीवार पर अनियंत्रित होकर पलट गया चुकी सड़क किनारे ही घर बने है ट्रक चालक की लापरवाही के चलते टर्निंग प्वाइंट पर गाड़ी पलट गई ओर मौके पर मौजूद 1 गौ माता की मौत हो गयी 1 पड़ा चोटिल हो गया सुचना मिलने पर मौक़े पर स्थानीय पुलिस पहुंची

 *सडक के बगल मे ही बांध देते हे पशु* 

वही स्थानीय लोगो का कहना हे की लापरवाह पशु मालिक भी अपने जानवरो को सड़क के पास बांधकर रखते हे जिससे ऐसी घटनाये अक्सर होती हे लापरवाही पशु मालिक करते हे ओर परिणाम बेचारे पशुओ को झेलना पडता हे जिस वजह से कभी कभी इनकी जान भी चली जाती हे ऐसे लापरवाह पशु मालिकों पर भी कार्यवाही होना जरुरी हे जिससे इन्हे सबक मिल सके ओर घटनाओ मे अंकुश लग सके

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.