A description of my image rashtriya news प्रशिक्षण में सरपंच एवं सचिवों को बताए गए जल की गुणवत्ता जांचने के तरीके - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

प्रशिक्षण में सरपंच एवं सचिवों को बताए गए जल की गुणवत्ता जांचने के तरीके

प्रशिक्षण में सरपंच एवं सचिवों को बताए गए जल की गुणवत्ता जांचने के तरीके


 मण्डला --- लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जनपद पंचायत नारायणगंज सभाकक्ष में जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति के पदाधिकारियों, सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक को जल गुणवत्ता परीक्षण का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत पड़रिया, खैरी, कूड़ा मैली, कुम्हा, खमरिया, घोंटखेड़ा, शाहा, कोबरी कला, कोंडरा उर्फ चौकी, अमदरा, पदमि उर्फ मोहगांव, बनार, सिंगोधा, माड़ोगढ़, बम्हनी, सुखराम, गुजरसानी, चन्देहरा में गठित ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति के पदाधिकारियों, सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के पश्चात सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायक अपनी ग्राम पंचायतों में जाकर ग्रामीणों को पानी जांच का प्रशिक्षण देंगे। साथ ही अपने अधीनस्थ ग्रामों में पानी की गुणवत्ता की जांच कर शुद्ध जल प्रदाय करने में सहयोगी बनेंगे। प्रशिक्षण के अंत में उपस्थित पंचायत के पदाधिकारियों को पानी जांच किट, सोडियम हाइपोक्लोराइड प्रदान की गई। प्रशिक्षण में विभाग से एसडीओ आशुतोष गुप्ता, उपयंत्री गौरव साहू, प्रयोगशाला सहायक अजीत रावत सहित संबंधित उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.