कलेक्टर एवं एसपी ने लिया मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा
कलेक्टर एवं एसपी ने लिया मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा
मंडला -- 11 अगस्त 2024 को मुख्यमंत्री के बम्हनी बंजर में संभावित प्रवास को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना एवं पुलिस अधीक्षक रजत सकचेला ने हेलीपेड तथा मुख्य कार्यक्रम स्थल का अवलोकन करते हुए तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि हेलीपेड में सुरक्षा, बेरीकेटिंग, फायरब्रिगेड आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसी प्रकार उन्होंने मुख्य कार्यक्रम स्थल पर मंच एवं टेंट व्यवस्था, बेरीकेटिंग, विद्युत व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, मीडिया सेंटर, पेयजल, पार्किंग आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सभी तैयारियां समय से पहले पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इस दौरान भीष्म द्विवेदी, सुधीर कसार, नगर परिषद अध्यक्ष बम्हनी मीना हरदहा, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह एवं ऋषभ जैन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं