वन स्टॉप सेंटर द्वारा विशेष जागरूकता अभियान संपन्न हुआ
मंडला -- प्रशासक वन स्टॉप सेंटर मण्डला ने बताया कि संकल्प 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान अंतर्गत 5 अगस्त से 9 अगस्त 2024 तक लिंग संवेदनशीलता सप्ताह चल रहा है। इसके अंतर्गत गुरूवार को कार्यशाला का आयोजन वन स्टाप सेन्टर द्वारा मिशन एकेडमी संस्थान मण्डला में किया गया। उक्त कार्यशाला में वन स्टाप सेन्टर प्रशासक मधुलिका उपाध्याय द्वारा छात्र-छात्राओं को लिंग संवेदनाशीलता, भारतीय न्याय संहिता व पी.सी.पी. एन.डी.टी. एक्ट तथा कन्या भ्रूण हत्या जैसे विषयों पर जानकारी दी गई। साथ ही 181 महिला हेल्पलाईन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा हब के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई उक्त कार्यशाला में संस्था प्रमुख शिक्षक, छात्र-छात्रायें एवं वन स्टॉप सेंटर के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं