फांसी लगाकर वृद्ध ने अपने ही घर में कर ली आत्महत्या
ग्राम बेरपानी के टिकरा टोला की घटना, जांच में जुटी पुलिस
मंडला - निवास थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेरपानी के टिकरा टोला में एक वृद्ध ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी जानकारी निवास पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही निवास पुलिस मौके पर पहुंची। जहां परिजनों की सहायता से शव को नीचे उतारकर पंचनामा किया गया। निवास पुलिस *एसआई साबिर खान* ने बताया की हरि लाल पिता हुरौआ 60 वर्ष टिकरा टोला बेर पानी निवासी हैं और वह घर पर सामने के बरामदे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
निवास पुलिस ने बताया कि परिजनों के अनुसार हरि लाल नशे का आदि था परिवार में आए दिन झगड़ा करता था और बुधवार की दोपहर में भी फांसी लगाने का प्रयास किया था लेकिन पड़ोसियों ने बचा लिया था। हो सकता है कि देर रात्रि को हरि लाल ने यह आत्मघाती कदम उठाया हो वही निवास पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं