एनीमिया बीमारी पीडि़त महिला को पुलिस जवान ने दिया रक्त
एनीमिया बीमारी पीडि़त महिला को पुलिस जवान ने दिया रक्त
मंडला - 148वीं वाहिनी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा नियमित रूप से मंडला जिले के जरूरतमंदों को सहायता दी जा रहीं हैं। कमाण्डेंट विक्रांत सारंगपाणि के निर्देशन में डॉ. भाग्यलक्ष्मी एस चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन में जरूरतमंद को रक्त देकर सराहनीय कार्य किया।
बताया गया कि एनीमिया रोग से पीडि़त जेवती मरकाम 25 वर्ष निवासी धनपूरी रैयत मंडला को डॉ. प्रवीण उइके द्वारा एक यूनिट ओ पॉजीटिव रक्त चढ़ाने की सलाह दी गई। ब्लड बैंक में ओ पॉजीटिव रक्त उपलब्ध नहीं होने के कारण 148वीं वाहिनी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल से संपर्क किया गया। जिससे वाहिनी में तैनात सिपाही, आर्मोरर रिछपाल सिंह राठौड़ द्वारा जरूरतमंद को एक यूनिट ओ पॉजीटिव रक्त विगत दिवस रात्रि 10.30 बजे चिकित्सालय पहुंचकर रक्तदान किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं