A description of my image rashtriya news आठ मवेशियों के बाद युवक की हुई करंट से मौत - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

आठ मवेशियों के बाद युवक की हुई करंट से मौत

आठ मवेशियों के बाद युवक की हुई करंट से मौत



मंडला / बिजली विभाग की लापरवाही के चलते मंडला में ग्राम पदमी के कुड़वन डिपो के पास कल शाम को तार गिरने से आठ मवेशियों की मौत हो गई और सुबह यहां पर सुधार कार्य करते समय लाइनमैन का हेल्पर अंकित मरावी भी करंट लगने से पोल पर लटका रहा जिसकी भी मौक़े पर ही मौत हो गई


ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्यवाही कर रही है आपको बता दे कि यहां पर कुछ माह पूर्व भी एक हेल्पर की मौत हो गई थी इस क्षेत्र में बिजली के कई पोल झुके हुए हैं एवं तार झूल रही हैं लेकिन विभाग का ध्यान इस और नहीं हैं ओर ना ही मेंटेनेंस किया गया है जिसके चलते घटना हुई

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.