मुख्यमंत्री मोहन यादव के मध्य प्रदेश शासन का बम्हनी जिला मंडला आगमन के दौरान यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था
*1*- *वीआईपी पार्किंग*-
वीआईपी कार सभा स्थल के सामने फॉरेस्ट वेयरहाउस परिसर में पार्क होंगें।
*2*- *कार पार्किंग*-
*A*. सभा स्थल के दाहिने तरफ बाउंड्री के बाहर रोड किनारे शासकीय अधिकारियों एवं मंचासीन व्यक्तियों के वाहन पार्क होंगें।
*B* *.कृषि मंडी परिसर*- मंडला, निवास, बीजाडांडी एव नारायणगंज से आने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहनों की पार्किंग मंडी परिसर में होगी वहां से जनता पैदल कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे।
*C*. *हवेली स्कूल /टेकरी मंदिर रोड* घुघरी, मवई,बिछिया एवं मोहगांव से आने वाले छोटे वाहन रोड के एक तरफ व्यवस्थित तरीके से पार्क होंगे वहां से जनता पैदल कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे ।
*D. नैनपुर रोड से आने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहन* इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप एवं कार्यक्रम स्थल के बीच रोड किनारे पार्क होंगे
*3*- *बस पार्किंग*
*( a** . *अंजनिया रोड पर* दोपहर 2:00 के बाद अंजनिया एवं मंडला रोड से आने वाली बसें अंजनिया रोड पर ही रोड किनारे एक तरफ व्यवस्थित पार्क होंगे वहां से जनता पैदल मार्ग से सभा स्थल तक पहुंचेंगे ।
*(b* . **नैनपुर रोड पर* नैनपुर तरफ से आने वाली बसे इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर जनता को ड्राप करने के बाद नैनपुर रोड पर व्यवस्थित पार्क होंगे वहां से जनता पैदल कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे।
*(c* . *इंद्री टाटरी रोड पर* दोपहर 2:00 से पहले मंडला एवं अंजनिया रोड से आने वाले वाहन जनता को कार्यक्रम स्थल में गेट पर ड्रॉप करके इंद्री टाटरी रोड पर किनारे एक तरफ व्यवस्थित पार्क होंगे ।
*4-* *नो एंट्री पॉइंट* :-
1) *देवगांव तिराहा*- अंजनिया रोड पर पुल के उस पार से कोई भी भारी वाहन कार्यक्रम समाप्ति तक अंजनिया तिराहा तरफ नहीं आएंगे ।
2) *जहर मऊ तिराहा* - जहर मऊ तिराहा से कोई भी भारी वाहन कार्यक्रम स्थल की ओर कार्यक्रम समाप्ति तक नहीं आएंगे ।
*5.डायवर्सन*
*a. नांदिया तिराहा* -: नैनपुर सिवनी बालाघाट जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन नांदिया तिराहा से गिठोरी होकर जाएंगे ।
*b. नैनपुर (निवारी तिराहा):-* मंडला जबलपुर रायपुर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन गिठौरी नांदिया तिराहा होते हुए जाएंगे ।
*वही आम नागरिकों से अपील है कि उपरोक्त कार्यक्रम के मद्देनज़र वीआईपी मार्ग में मिलने वाले समस्त मार्गों का उपयोग ना करते हुए परिवर्तित या वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर यातायात व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग करें ।*
कोई टिप्पणी नहीं