A description of my image rashtriya news अभाविप चाबी नगर की कार्यकारिणी घोषित - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

अभाविप चाबी नगर की कार्यकारिणी घोषित


चाबी ----- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिसे विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन होने का गौरव प्राप्त है। प्रत्येक वर्ष 9 जुलाई को अभाविप का स्थापना दिवस मनाया जाता है। इसके बाद नगर इकाई में नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की जाती है। जिस कड़ी में चाबी नगर में प्रवास पर आए विभाग संगठन मंत्री रामाधार सिंह बैस द्वारा विद्यार्थी परिषद के विषय में बताया की आज के युग में युवाओं को सही दिशा की ओर काम करने की आवश्यकता है एवं आने वाली चुनौतियां से निपटने में विधार्थी परिषद सदैव आग्रणी रहा है। पश्चात् चाबी नगर की कार्यकारिणी घाषित की जिसमें नगर मंत्री निकेतन कोठी , नगर सह मंत्री अंकित कुमार झरिया, वीरेंद्र खैरवार, नगर स्टूडेंट्स फॉर डेवलपमेंट प्रमुख आकाश बेलिया , नगर स्टूडेंट्स फॉर डेवलपमेंट सह प्रमुख राहुल परस्ते,नगर स्टूडेंट्स फॉर सेवा प्रमुख आयुष बघेल, नगर स्टूडेंट्स फॉर सेवा सह प्रमुख राजकुमार विश्वकर्मा, नगर खेलो भारत प्रमुख कशिश खोखड़, नगर छात्रावास प्रकुख गजेंद्र परते, नगर छात्रावास सह प्रमुख तुसार मरावी को बनाया गया। तत्पश्चात सभी कार्यकर्ता एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए, साथ ही बैठक में मेहदवानी से रिंकू सोनवानी एवं मंडला से शिवम मरावी जी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.