कलेक्टर ने किया सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों का सम्मान
कलेक्टर ने किया सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों का सम्मान
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में गोलमेज सभाकक्ष में जिले के सभी विभागों के 31 अगस्त 2024 को सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री मिश्रा ने सम्मान समारोह में शासकीय सेवकों का पुष्पमाला, शॉल एवं श्रीफल फेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारियों को उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, जिला कोषालय अधिकारी अखिलेश नेटी सहित सेवानिवृत्त कर्मचारियों के परिजन उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा द्वारा जिन सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सम्मानित किया गया उनमें छोटे लाल उइके, प्रकाशचंद्र धुर्वे, मंगल सिंह मरकाम, दशरथ लाल बरकड़े, सुमंत्री सोनवानी, दयावती कार्तिकेय, निरोत्तम लाल जंघेला, राम ध्रिपाल पटेल, ममता रजक, सावित्री डेनियल, सुरेश कुमार खत्री, राजेन्द्र कुमार गोटिया, अब्दुल शरीफखान, स्वतंत्र कुमार पटेल, दिनेश शंकर उपाध्याय, हरप्रसाद सिंगौर, मुकेश कुमार सोनी, राकेश कुमार पोल, सरोज सोनी, ऊषा चौरसिया, हनुमत सिंह धुर्वे, महेन्द्रलाल उइके, नरेन्द्र कुमार माकवे, पन्नालाल कुंजाम, राजेश गौतम, पी. गोगिया, शिवशाह, नैनसिंह धूमकेती, शिवप्रसाद पाल, उजियार सिंह मरावी एवं रमेश भांवरे शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं