31 से सातवें पोषण माह का पौधारोपण कर शुभारंभ किया जाएगा
31 से सातवें पोषण माह का पौधारोपण कर शुभारंभ किया जाएगा
परियोजना अधिकारी ने बैठक में दिए निर्देश
.....
31 अगस्त से सातवें पोषणमाह का शुभारंभ प्रत्येक आंगनवाड़ी स्तर पर किया जाएगा। इसी परिप्रेक्ष्य में 28 अगस्त 2024 को परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास अनूप कुमार नामदेव द्वारा परियोजना कार्यालय में समस्त पर्यवेक्षकों की बैठक ली गई। उन्होंने शासन के निर्देशानुसार सभी गतिविधियों को करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समस्त गतिविधियों में समुदाय एवं जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति अनिवार्य है। 31 अगस्त को सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अन्तर्गत वृक्षारोपण किया जाएगा। इसी के साथ ही पोषण माह का शुभारंभ किया जाएगा। प्रतिदिवस, प्रतिसप्ताह दिए गए कैलेंडर के अनुसार गतिविधि आयोजित किया जाए। पोषण माह के आयोजन का उद्देश्य आंगनवाड़ी स्तर के हितग्राहियों के पोषण स्तर में सुधार लाना है। पोषण माह के दौरान ऊपरी आहार, वृद्धि निगरानी, पोषण भी पढ़ाई भी, एनीमिया परीक्षण, पोषण वाटिका निर्माण, व्यंजन प्रर्दशनी एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। परियोजना अधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी पर्यवेक्षक अपने परिक्षेत्र में गतिविधियों का उत्साहपूर्वक आयोजन करवाएं, जिसके बेहतर परिणाम हितग्राहियों के पोषण स्तर में सुधार में परिलक्षित हो और पोषण माह का आयोजन सफल हो। 31 अगस्त से सातवे पोषणमाह के शुभारंभ के आयोजन के अंतर्गत परियोजना मंडला के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में एकसाथ वृक्षारोपण किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं