A description of my image rashtriya news खेल दिवस अंतर्गत बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ समापन - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

खेल दिवस अंतर्गत बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ समापन

 खेल दिवस अंतर्गत बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ समापन




 राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 26 से 31 अगस्त 2024 तक इनडोर स्टेडियम में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। गुरूवार को इनडोर स्टेडियम में बैडमिंटन प्रतियोगिता एवं कुर्सी दौड़ का समापन किया गया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में 14 से 19 वर्ष के 90 एवं कुर्सी दौड़ में 55 खिलाड़ियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रेयांश कूमट उपस्थित रहे। कार्यक्रम की रूप रेखा बताते हुए खेल अधिकारी ने राष्ट्रीय खेल दिवस एवं मेजर ध्यानचंद की जीवनी पर प्रकाश डाला। 




 बैडमिंटन प्रतियोगिता में गर्ल्स सिंगल अंडर 15 विजेता अविका मिश्रा एवं उपविजेता धान्या गंगवानी रही। ब्वायस सिंगल अंडर 15 में अजय परते एवं अनिरूद्ध, ब्वायस सिंगल अंडर 17 में अक्षत खण्डेलवाल एवं दिव्यांश श्रीवास्तव रहे। ब्वायस सिंगल अंडर 19 में शुभ कटारे एवं हर्षवर्धन ब्रजपुरिया। ब्वायस डबल अंडर 15 में अनिरूद्ध, कवि एवं अजय, भाग्योदय परस्ते, ब्वायस डबल अंडर 19 में अफ्फान खान, शुभ कटारे एवं दिव्यांश श्रीवास्तव, अक्षत खंडेलवाल तथा सीनियर डबल में योगेश राजपूत, महासिंह परते एवं रविंद्र ठाकुर, अफसार खान रहे। कुर्सी दौड़ बालिका वर्ग में राधिका उइके एवं पार्वती मरावी तथा कुर्सी दौड़ बालक वर्ग में शैलेंद्र तिवारी एवं सागर कुलस्ते विजेता एवं उप विजेता रहे। 


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.