A description of my image rashtriya news शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न

 शिक्षक शाला निर्धारित समय पर आकर केलेंडर के अनुसार पाठ्यक्रम पूर्ण कराएं - सोमेश मिश्रा


शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न




 कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने निर्देशित किया कि सभी शिक्षक शाला निर्धारित समय पर आकर केलेंडर के अनुसार पाठ्यक्रम पूर्ण कराएं। शालाओं में बेहतर शैक्षणिक वातावरण तैयार करें। विद्यालय स्तर पर नवाचार करते हुए शिक्षा में गुणवत्ता सुनिश्चित करें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, एसी ट्राईबल लालशाय जगेत, जिला शिक्षा अधिकारी मुन्नी वरकड़े सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 




 कलेक्टर ने कहा कि शैक्षणिक अमले में संवेदनशीलता आवश्यक है। उनके कार्य से विद्यार्थियों के भविष्य निर्धारित होते हैं। प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी अपने कार्य के महत्व को समझते हुए शैक्षणिक कार्यों में गुणवत्ता लाएं। छात्र-छात्राओं को उनकी कक्षा के अनुरूप दक्षताएं अनिवार्य रूप से अर्जित कराएं। शाला जाने योग्य सभी बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करें। समय पर मैपिंग कार्य पूर्ण करें। पाठ्यपुस्तकों का वितरण करते हुए ऑनलाईन एंट्री सुनिश्चित करें। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने प्री मेट्रिक तथा पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति वितरण की समीक्षा करते हुए शतप्रतिशत छात्रवृत्ति वितरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति स्वीकृत मामले में आने वाली तकनीकि समस्याओं का संबंधित विभाग आपस में समन्वय कर निराकरण सुनिश्चित करें। आत्म मंथन करते हुए आगामी वार्षिक परीक्षा में बेहतर परिणाम देने का प्रयास करें। हर संकुल में 75 प्रतिशत परिणाम लाने का प्रयास करें। छात्रावासों में बालिकाओं की सुरक्षा के लिए बेहतर इंतजाम करें। साथ ही छात्रावास में महिला अधीक्षक की उपस्थिति रहे। शाला में बालक-बालिकाओं के लिए पृथक-पृथक शौचालय की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि छात्रावास परिसर में पुरूषों का प्रवेश वर्जित करें। हर छात्रावासों में खेल सामग्री तथा लायब्रेरियांे में पुस्तकों की उपलब्धता रहे। कलेक्टर ने कहा कि सभी छात्रावासों में संबंधित अधिकारी सहित इमरजेंसी नंबरों को चस्पा करें। उन्होंने डाईट प्राचार्य को निर्देशित किया कि सितंबर माह तक सभी शिक्षकों का सिलेवस के आधार पर प्रशिक्षण दें और मूल्यांकन भी आयोजित करें। बैठक में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने निःशुल्क साईकिल वितरण, सीएम हेल्पलाईन, अतिशेष शिक्षक एवं अतिथि शिक्षक आदि की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.