A description of my image rashtriya news गोसेवकों ने बचाई गौ माता की जान - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

गोसेवकों ने बचाई गौ माता की जान

गोसेवकों ने बचाई गौ माता की जान 


दीवार तोड़ गौ माता की बचाई गयी जान 

नैनपुर के पुरानी सरकारी अस्पताल के पीछे फंसी थी गाये 

नैनपुर - नैनपुर के पुरानी सरकारी अस्पताल के पीछे का हिस्सा की दीवाल के किनारे से अंदर को जाने की सकरी राह में गौ माता और उनके बच्चें न जाने कितने दिनों फसे हुए थे और अपने जीवन को जीने का संघर्ष कर रहे थे उसमें से एक गौ माता जो कई दिनों पहले मर चुकी थी जिसका शरीर कंकाल बन चूका था जब गौ का शरीर बदबू करने लगा तब पास की वन विभाग के रह रहे कर्मचारी ने इसकी सूचना नगर पालिका वार्ड क्रमांक 02 की पार्षद निकिता शर्मा को दी जिस पर नैनपुर नगर पालिका का अमला राजू पंजवानी के नेतृत्व में वहाँ पहुँचा और गायो की दयनीय हालात को देखकर सभी सहम गए जिसकी जानकारी पत्रकारो एवं समाजसेवी दीपक शर्मा को दी गई।

खबर मिलते ही सभी मौके पर पहुँचे वही गौ माता की हालत और बछड़ों को देखकर बरवस ऑशू निकल पड़े नगर पालिका के साथ ही मिंटू शर्मा के सहयोग से उन गायों को जेसीबी मशीन की सहायता से दिवाल को तोड़ कर निकाला गया। जिन्हें मोके स्थल पर विटनरी के डॉ हरदहा के द्वारा उपचार कर गौ शाला के लिए भेजा गया। जो गाय मर चुकी थी उसे वही उसी स्थान पर मिटटी दे दी गई। पार्षद निकिता शर्मा एवं भाई मिंटू शर्मा को एवं नगर पालिका नैनपुर के कर्मचारियों का जिनकी सूझबूझ से एक गाय और उसके बच्चों की जान बचा ली गयी । गौ माता के पालको से निवेदन है कि वे अपनी गाय की देखभाल करे उन्हें आवारा न छोड़े और उनके जीवन को व्यथ ना जाने दें ताकि आने वाले समय मे गौ माता के साथ अनहोनी न हो

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.