पूज्य संत श्री विष्णुजी बापू को राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी संगठन मध्य प्रदेश,संत प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर संतों ने दी बधाई
पूज्य संत श्री विष्णुजी बापू को राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी संगठन मध्य प्रदेश,संत प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर संतों ने दी बधाईपूज्य संत श्री विष्णुजी बापू को राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी संगठन मध्य प्रदेश,संत प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर संतों ने दी बधाई
खरगोन/ झिरण्या
खरगोन जिले के ओम शक्ति सेवा धाम आश्रम मारूगढ़ में परम पूज्य संत श्री विष्णु जी बापू जी का भक्तो ने जन्म उत्सव को बड़े धूमधाम से मनाया, जिसमे हनुमान चालीसा के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुवे पौधा रोपण कर संतों ने परम् पुज्य संत श्री विष्णु जी बापूजी को राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी संगठन मध्य प्रदेश संत प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कि नियुक्ति पत्र देकर सम्मान किया राष्ट्रीय हिन्दू वाहनी संगठन के संत प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महामंत्री पुज्य कल्कि जी महाराज ने कहा सनातन धर्म को चलाने के लिए किसी न किसी सारथी कि अवश्यता होती हे जो आज हमारे संगठन को पुज्य विष्णुजी बापू मिले है और इन्हे संगठन ने प्रदेश का भार सौपा हे उनसे ये आशा हे वो संगठन को एक नयी दिशा कि और आगे बढ़ाएंगे, पुज्य बापूजी ने सभी संतो का धन्यवाद किया साथ ही आश्रम सेवा समिति द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया गया इस अवसर पर उपस्थित रहे महंत श्री नारायण जी भारती( जाम गेट), संत श्री संतोष जी महाराज,(मेलन आश्रम), संत श्री सोहन दास जी महाराज( शिवरिया ), सूरज दास जी महाराज, शिवानंद जी महाराज,कमलानंद जी महाराज, मंगला दीदी,राष्ट्रीय हिन्दू वाहनी संगठन प्रदेश महामंत्री प्रीतमसिंग चौहान,प्रकाश जी महाराज भाटियान एवं गांव के वरिष्ठ जन एवं आश्रम परिवार के के सेकड़ो कार्यकर्त्ता उपस्थित रहें कार्यक्रम का संचालन ममराज पंवार ने किया एवं आभार सुभाष नायक ने माना
कोई टिप्पणी नहीं