A description of my image rashtriya news शहर के विकास के साथ होंगे रोजगार के नये अवसर सृजितमंडला शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए हम कृत संकल्पित हैं- - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

शहर के विकास के साथ होंगे रोजगार के नये अवसर सृजितमंडला शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए हम कृत संकल्पित हैं-

मंडला/संपतिया उइकेशहर के विकास के साथ होंगे रोजगार के नये अवसर सृजितआम नागरिकों एवं मीडिया के सुझाव को धरातल में उतारने का हर संभव करेंगे प्रयासभारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पत्रकारों के साथ हुई चाय पर चर्चामंडला - मंडला की जनता ने भाजपा के जनप्रतिनिधियों के प्रति विश्वास जताते हुए स्पष्ट जनादेश दिया है, क्षेत्र की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का भरोसा किया है, निश्चित रूप से मंडला शहर को स्वच्छ सुंदर विकसित बनाने के लिए हम कृत संकल्पित हैं। यह हमारा सौभाग्य है कि मंडला प्राकृतिक रूप से सुंदर है, लेकिन शहर की बढ़ती आबादी के कारण भविष्य के लिए अनेक जन समस्याएं बढऩे की संभावना है, इसको दृष्टिगत रखते हुए शहर विकास के कार्यों के लिए आम नागरिकों एवं मीडिया के सुझाव को लेकर कार्ययोजना तैयार कर मंडला शहर को एक आदर्श शहर बनाने का हम प्रयास करेंगे।प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने तय किया है कि शहर के रोजगार मूलक विकास एवं जनसुविधा को प्राथमिकता के आधार पर चरणबद्ध तरीके से पूरा करें। उक्त आशय के उदगार भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित मीडिया के साथ हुई चाय पर चर्चा में मध्यप्रदेश शासन की कैबिनेट मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने व्यक्त किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भीष्म द्विवेदी, जिला मीडिया प्रभारी सुधीर कसार, नगर अध्यक्ष अनुराग चौरसिया सहित जिले के पत्रकारगण उपस्थित थे।सौंदर्यीकरण की तैयार की गई योजना पत्रकारों के साथ हुई चाय पर चर्चा में श्रीमती उइके ने कहा कि मंडला शहर का विकास होगा तो रोजगार के नये अवसर भी सृजित होंगे, इसलिए उदय चौंक की पुरानी खाई का विकास और सौंदर्यीकरण छोटे रपटा पुल का सौंदर्यीकरण नर्मदा जी के घाटों का सौंदर्यीकरण जैसे अनेक कार्य हमारी प्राथमिकता में हैं। हाल ही में जिला चिकित्सालय में आम जनता की सुविधा के लिए 10 बिस्तर वाला आईसीयू यूनिट लोकार्पित किया गया है। जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा सुविधा बढ़ाई गई है। कायाकल्प योजना के तहत मंडला नगर की सड़कों का सौदर्यीकरण किया जा रहा है। इन कार्यों में गुणवत्ता की कमी की शिकायत मिली है, उसे समय पर पूर्ण किया जायेगा। इसके साथ ही शहर के अन्य क्षेत्रों का सौदर्यीकरण करने की योजना तैयार की गई है।बस स्टैंड को नगर से बाहर शिफ्ट करने की योजना शहर के हर चौराहे को विकसित करने की योजना है। मंडला नगर में एलआईसी के पास नया तहसील कार्यालय आम जनता की सुविधा के लिए शीघ्र ही समर्पित होगा और नये कलेक्टर भवन निर्माण की योजना भी तैयार की जा रही है। ज्ञानदीप स्कूल के सामने शासकीय भवन की भूमि में चौपाटी, कार पार्किंग, व्यावसायिक मार्केट आदि निर्माण की कार्ययोजना तैयार की जा रही है। बस स्टेंड को नगर से बाहर शिफ्ट करने की योजना है, इसके साथ ही ऑटो रिक्शा स्टेंड शासकीय बस स्टैंड में निकट भविष्य में बनाया जायेगा।विभिन्न समस्या पर चर्चा इस अवसर पर पत्रकारों ने नगर में बढ़ते अतिक्रमण एवं यातायात की अव्यवस्था को लेकर उनके समाधान के लिए सुझाव दिये। उन्होंने बताया कि नगर के सभी मुख्यमंत्री आरोग्य केंद्र बंद पड़े हैं, यदि ओपीडी शीघ्र चालू होगी तो मरीजों को चिकित्सा सुविधा सहज उपलब्ध हो सकेगी। पत्रकार भवन, खेल परिसर, नगरपालिका की दुकानों का नवीनीकरण, मैरिज गार्डन में पार्किंग की व्यवस्था, कटरा से बिंझिया तक रोड का चौंड़ीकरण, जेल, वनवासी सेवा मंडल, उद्यानकी विभाग की लंबी चौंड़ी जमीन का शहर के विकास के लिए समीक्षा करना व मंडला नगर की सीवर लाईन और स्वच्छता को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इसके साथ ही सुभाषचंद्र वार्ड में लगभग 70 वर्षों से निर्मित मध्यप्रदेश वेयर हाउस कार्पोरेशन के गोदामों को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.