A description of my image rashtriya news सब्जी के दामों ने बिगाड़ा थाली का बजट आमजन की थाली से सब्जी गायब - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

सब्जी के दामों ने बिगाड़ा थाली का बजट आमजन की थाली से सब्जी गायब

सब्जी के दामों ने बिगाड़ा थाली का बजट आमजन की थाली से सब्जी गायब 

नैनपुर पिछले कुछ सप्ताह से सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. मंडियों में सब्जियों और फलों की आवक कम होने से प्याज, आलू और टमाटर जैसी अधिकांश मुख्य सब्जियां ऊंची कीमतों पर बिक रही हैं. अन्य सब्जियां भी काफी महंगी हैं, जिससे आम आदमी की थाली से सब्जियां गायब होने लगी हैं। उपभोक्ता टमाटर के लिए 50 रुपये प्रति किलो या उससे अधिक का पेमेंट कर रहे हैं. पिछले कुछ हफ्तों में मौसम की वजह से कुछ सब्जियों के दाम दोगुने हो गए हैं. कुछ इलाकों में अत्यधिक गर्मी से लेकर देर से बारिश और कुछ इलाकों में बाढ़ के वजह से सब्जियां प्रभावित हो रही है, लोकल ग्रामीणों से आने वाली सब्जियों का आवक बंद होने से सब्जी बाजार पूर्णता बाहर से आ रही सब्जियों पर आश्रित है जिसके चलते सब्जियों के रेट आसमान छू रहे हैं सब्जियां महंगी होने की वजह से दलालों के जेब भर रहे हैं और आम व्यक्तियों के जेब ढीले पड़ रहे हैं दलाल मनमर्जी मुताबिक सब्जियों की आवक मांग देखकर उनका रेट तय करते हैं दलालों के माध्यम से ही सब्जी छोटे और फुटकर व्यापारियों को मिलती है रेट अधिक मिलने से फुटकर व्यापारी उस माल को तेज रेट में बेचते हैं। जिससे आमजन को मजबूरन महंगी सब्जियां खरीदना होता है।
इस समय फलियां और शिमला मिर्च 80-100 रुपय, गोभी 80 रुपय, बैगन, घिया व अरबी 60 रुपय, आलू 40 रुपय, जबकि प्याज 40-50 रुपय में बिक रहा है। इससे लोगों का रसोई का बजट बिगड़ गया है।


 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.