बुरहानपुर रेलवे स्टेशन सीमा मे हो रहा रेलवे ट्रेक पर सिलीपाट उठाने वाले मजदूरों का किया जा रहा शोषण...
शोषण
बुरहानपुर रेलवे स्टेशन सीमा मे हो रहा रेलवे ट्रेक पर सिलीपाट उठाने वाले मजदूरों का किया जा रहा शोषण...
ठेकेदार द्वारा रुपए 700 /- जोड़ी ( दो मजदूरों ) के हिसाब से मिल रही है मजदूरी
कार्य स्थल से ठेकेदार और सुपरवाइजर नदारद ...
बुरहानपुर - रेलवे स्टेशन सीमा मे स्टेशन से लगभग एक किलोमीटर दूर बुरहानपुर-भुसावल रेलवे ट्रेक पर ठेकेदार द्वारा सिलीपाट उठाने का काम जोरों पर चल रहा है,बाहरी क्षेत्र के मजदूरों को कम मजदूरी देकर कार्य कराया जा रहा।
मजदूरों का बीमा ना कोई फंड ,ना कोई सुविधा उपलब्ध सिलीपाट उठाने में कोई सुरक्षा किट भी नही ,ना ही पैरों में जुते दिए गए ,
रेलवे के मजदूर द्वारा ठेकेदार के मजदूरों से कार्य कराया जा रहा ठेकेदार के मजदूर नानक राम ने कहा कि इस बारिश के मौसम में हमें ठेकेदार द्वारा कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है।
बारिश में हमारा अनाज आटा चावल दाल भी गीली हो जाती है,हम रेलवे ट्रैक के किनारे टपरी बनाकर रहते हैं,मजदूर मानक ने यह भी कहा कि हमारा कोई सुनने वाला कोई नही.....
।
कोई टिप्पणी नहीं