जायंट्स चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित मूकबधिरअंध विद्यालय की वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न हुई
बुरहानपुर//जायंट्स चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित मूकबधिरअंध विद्यालय की वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न हुई
जायंट्स चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा दिव्यांग छात्रो के लिए शिक्षण का कार्य अति अनुकरणीय व् प्रशाश्नीय कार्य – अधिवक्ता अरुण शेंडे
बुरहानपुर नि.प्र- जायंट्स चेरिटेबल ट्रस्ट बुरहानपुर द्वारा संचालित मूकबधिर अंध विद्यालय के सभागृह में ट्रस्ट की प्रतिवर्ष अनुसार आयोजित होने वाली वार्षिक साधारण सभा इस वर्ष भी ट्रस्ट के सभी उपस्थित सम्मानीय सदस्यों की उपस्थिति एवं इस वार्षिक साधारण सभा के मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाज सेवी अरुण शेंडे ,अध्यक्षता ट्रस्ट अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल एवं ट्रस्ट सचिव वरिष्ठ समाज सेवी महेंद्र जैन ,कोषाध्यक्ष सुनील कक्कड़ व् शाला विकास समिति चेयरमेन प्रशांत तिवारी व् उपस्थित समस्त ट्रस्टीगण ,आजीवन सदस्य एवं गणमान्य नागरिको की उपस्थिति में सम्पन्न हुई l
साधारण सभा को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरुण शेंडे ने कहा की बुरहानपुर जिले के लिए ही नही मध्यप्रदेश के लिए बड़े गौरव की बात है की बुरहानपुर के अंतर्गत जायंट्स चेरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से लगभग 30 वर्षो से उन दिव्यांग बच्चो के लिए शिक्षण का कार्य मूकबधिर अंध विद्यालय के माध्यम से निशुल्क कराया जा रहा है यह अत्यंत ही प्रेरणा दायक व् पुनीत कार्य है l मै आप सभी ट्रस्ट के सदस्यों को साधुवाद देता हूँ की धन्य है की आप सभी लोग इस पुनीत कार्य के सहभागी है l साधारण सभा के अवसर पर ट्रस्ट कोषाध्यक्ष सुनील कक्कड़ द्वारा वर्ष 2023-24 का आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया साथ ही ट्रस्ट के सचिव महेंद्र जैन द्वारा वर्ष 2023-24 में शासन द्वारा निर्देशित समस्त निर्देशों का पालन करते हुए समय समय पर कार्यक्रमों को आयोजित कर शासन के नियमो का पालन किया गया l ट्रस्ट को दान देने वाले दानदाताओ का भी इस अवसर पर सचिव द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया l क्योकि दानदाताओ के सहयोग , ट्रस्ट के आजीवन सदस्यों एवं शासन से प्राप्त निधि के रूप में जो प्राप्त होता है उसी से शाला संचालित होती है l
अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल ने बताया की वर्तमान में हमारी ट्रस्ट में लगभग 285 सदस्य है l अंत में अध्यक्ष महोदय द्वारा पधारे हुए समस्त आजीवन सदस्य , दानदातागण , गणमान्य नागरिक व् मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया l उक्त अवसर पर मूकबधिर अंध विद्यालय का सम्पूर्ण स्टाफ उपस्थित था l
कोई टिप्पणी नहीं