पिण्डरई: पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, 6 वाहनों के काटे चालान
पिण्डरई: पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, 6 वाहनों के काटे चालान
नैनपुर - सोमवार को पिण्डरई पुलिस ने मंडला - पिण्डरई मार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमे नियमो का पालन न करने वाले दो पहिया वाहन चालकों पर चालको कार्रवाई के साथ ही बिना हेलमेट पहने वाहन चालकों के चालान काटे गए। साथ ही समझाइश दी गई। मंडला- पिण्डरई मार्ग पर चौकी प्रभारी राजकुमार हिरकने एवं सउनि गणेश चौधरी ने पुलिस बल के साथ सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। वाहन चेकिंग अभियान में दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहनों की चेकिंग की गई। दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी और बिना हेलमेट पहने वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई। चार पहिया वाहनों के चालकों को सीट बेल्ट बांधने व नियंत्रित गति से वाहन चलाने की समझाइश दी गई। थाना प्रभारी हिरकने ने कार्रवाई के बारे में बताया कि चेकिंग लगातार जारी रहेगा। इसके तहत ओवरलोड वाहन, बिना हेलमेट, बिना नंबर प्लेट वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जा रही है। चेकिंग अभियान के दौरान 6 वाहनों के चालान काटे गए। उक्त चेकिंग के दौरान चौकी प्रभारी राजकुमार हिरकने सउनि गणेश चौधरी,आरक्षक कंकुल नगपुरे,विशाल झंझाड़े,सुंदर टेकाम,भूपेंद्र बिसेन सहित महिला आरक्षक प्रतिभा बघेल एवं पुलिस स्टाप शामिल रहा।
*अपनी सुरक्षा के लिए लगाए हेलमेट*
चौकी प्रभारी हिरकने ने नगर सहित क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि हेलमेट की उपयोगिता को खुद भी समझें और दूसरों को भी समझाएं, क्योंकि सड़क दुर्घटनाओं से बचने में हेलमेट बहुत बड़ी भूमिका निभाता है। साथ ही पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए हेलमेट खरीदने की मानसिकता से ऊपर उठकर स्वयं के जीवन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए हमें हेलमेट लगाए।
कोई टिप्पणी नहीं