हनुमान गढ़ी में श्रावण मास पर अखण्ड रामायण पाठ का शुभारम्भ
हनुमान गढ़ी में श्रावण मास पर अखण्ड रामायण पाठ का शुभारम्भ
नैनपुर। श्री हनुमान गढ़ी बुधवारी बाजार में श्रद्धा भक्ति व आस्था के साथ पुरूषोत्तम मास के शुभ अवसर सोमवार 22 जुलाई 2024 से अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ विधी विधान पूजा अराधना अर्चना कर देवी देवताओं का आह्वान व स्थापना कर किया गया। इसी तरह श्रावण मास पर प्रतिवर्षानुसार इस भी नगर के विभिन्न मंदिन मठों व पूजा स्थलों में भगवान शिवजी की पूजा आराधना आरती कीर्तन व अखण्ड मानस पाठ सहित अनेक धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन किया जाना निर्धारित हैं। इस शुभ अवसर पर नगर के बुधवारी बाजार स्थित दक्षिण मुखी श्री हनुमान मंदिर में प्रत्येक वर्षानुसार श्रावण मास के प्रथम दिवस 22 जुलाई 2024 को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम माता जाकी एंव श्री वीर हनुमान जी सहित ईष्ट देवी देवताओं की पूजा आराधना, आरती कर अखण्ड रामचरित्र मानस पाठ का शुभारम्भ किया गया । जो पूरे एक माह तक संचालित रहेगा। इसी तरह नगर के अन्य धार्मिक स्थलों व घरों में भी पूजा पाठ कीर्तन भजन शिव पुराण शिव चालीसा, महामृत्युजंय पाठ, सुदंरकाण्ड पाठ का आयोजन किया जाना प्रारंभ है। नगर के सभी धर्म प्रेमी जनो से श्री हनुमान गढ़ी सेवा समिति द्वारा अखंड रामायण पाठ में सम्मलित होकर मानस पाठ में सहयोगी बनकर धर्म लाभ अर्जित करने आग्रह किया गया है। शुभारंभ अवसर पर समिति अध्यक्ष शिव नामदेव, अंजनी तिवारी,धर्मेश तिवारी, जगदीश मन्दा नामदेव, सुधीर नामदेव, राजकुमार सोनी , महेश चौटेल, मुकेश पाण्डेय, राजेन्द्र ठाकुर, नीरज नामदेव, सोनी सहित अन्य भक्त जनों की उपस्थिति रही है।
फोटो
कोई टिप्पणी नहीं