A description of my image rashtriya news नागपुर शहडोल ट्रेन में यात्री की सांसे रुकी हुई मौत - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

नागपुर शहडोल ट्रेन में यात्री की सांसे रुकी हुई मौत

नागपुर शहडोल ट्रेन में यात्री की सांसे रुकी हुई मौत 

ऊपर वाले ने लिखी चलती थी ट्रेन में मौत 

परिजन को दी जी आर पी पुलिस ने जानकारी

नैनपुर - नागपुर से चलकर शहडोल जा रही ट्रेन में एक मुसाफिर ने अंतिम सांसे ली।प्रयक्छ दर्शियों के द्वारा बताया गया की जैसे ही ट्रेन सिवनी में रुकी वहीं से मृतक शहडोल जाने वाली गाड़ी में सवार हुआ और तीन के स्टेशन से छूटते ही दस मिनिट बाद उस यात्री को घबराहट के साथ पसीना आने लगा जिसपर ट्रेन में यात्रा कर रहे अन्य यात्रियों ने उसको सीट में लिटाया ।पर उसके शरीर में कोई हरकत न होने पर रेलवे स्टेशन में जानकारी दी गई जिस पर नैनपुर स्टेशन अधीक्षक को जानकारी दी गई और जी आर पी थाना नैनपुर को बताया गया।नैनपुर स्टेशन में तीन के आने पर जी आर पी पुलिस,रेलवे डॉक्टर द्वारा जांच को गई जहां डॉक्टर द्वारा उक्त मुसाफिर को मृत घोषित किया गया। मृतक यात्री जिसका नाम दलपत सिंह पिता अमर सिंह उम्र 52 वर्ष निवासी A20/10 वार्ड नंबर 09 विद्या कालोनी उमरिया जिला उमरिया का रहने वाला था। जोकि शहडोल ट्रेन क्रमांक 11201के जनरल बोगी में यात्रा कर रहा था को नैनपुर स्टेशन में स्टेशन अधीक्षक, जी आर पी पुलिस और रेल कर्मचारियों के सहयोग से बॉडी स्टेचर में रख कर ट्रैन से उतार कर स्टेशन परिसर में रखा ।जहां पुलिस द्वारा यात्रियों से पूछताछ कर पंचनामा बनाया गया और शव को पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल नैनपुर भेजने की व्यवस्था की गई। जी आर पी पुलिस द्वार परिजनों को सूचना दे दी गई है जो की नागपुर से निकल गए हैं।पोस्टमार्डम परिवार वालों के आने के बाद किया जाएगा।पुलिस ने मर्म कायम कर लिया हे आगे को कार्य वही परिवार वालों के आने के बाद की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.