अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश द्वारा नेपानगर थाने का औचक निरीक्षण किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश द्वारा नेपानगर थाने का औचक निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा थाने के पेंडिंग अपराध, पेंडिंग चालान , सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का निराकरण करने, गिरफ्तारी वारंट तामिली, स्थाई वारंट तामिली , पुराने अपराधों का निराकरण करने, सीसीटीएनएस सॉफ्टवेयर में अपराधों की पेंडिंग एंट्री कंप्लीट करने आदि के संबंध में निर्देश दिए गए। नगर में जन सहयोग से अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरा लगवाने हेतु लोगो को प्रेरित करने। रात्रि गश्त मजबूत रखने। चोरी संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के संबंध में निर्देश दिए गए। इस दौरान एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा, नेपानगर थाना प्रभारी ज्ञानू जैसवाल, स्टॉफ आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं