बुरहानपुर में कई स्कूलो मे अभी स्कूल खुले नहीं और पेरेंट्स पर फीस का दबाव बढ़ाने लगे हैं
बुरहानपुर में कई स्कूलो मे अभी स्कूल खुले नहीं और पेरेंट्स पर फीस का दबाव बढ़ाने लगे हैं कई स्कूलो के संचालक सभी पेरेंट्स से तीन माह की फीस जमा करो अगर एक बच्चे की फीस 800/या 1000/रूपे है तो गरीब परिवार कहा से पैसा देगा जबकि स्कूल संचालक इन स्कूलों में अगर 600/800/बच्चें पढ़ रहे हैं तो करोड़ों लाखों की उगाई कर अपनी तिजोरियां भरने मे कोई कसर नहीं छोड़ते शासन प्रशासन इस ओर ध्यान देकर गरीब परिवारो की मजबूरी को समझे और ऐसी शिक्षा संस्थानों पर शीघ्र करवाई करे ये संचालक इतने पर नही रूकते है बच्चों के यूनिफार्म भी उनसे लेने का दबाव बनाते है या फिर उनकी चुनी हुई दुकान से यूनिफार्म लेने का दबाव बनाते हैं। इन सब दबाओ के बाद भी शिक्षा विभाग ख़ामोश तमाशबीन बना हुआ है। मां कलेक्टर मोहदय से निवेदन है कि वे इन स्कूलों की मनमानी को रोकने की भर पूर कोशिश करेगी मां कलेक्टर मोहदय वैसे भी शहर की जनता के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं। सलीम भाई कॉटन वाला कांग्रेस उपाध्यक्ष बुरहानपुर
कोई टिप्पणी नहीं