A description of my image rashtriya news बुरहानपुर में कई स्कूलो मे अभी स्कूल खुले नहीं और पेरेंट्स पर फीस का दबाव बढ़ाने लगे हैं - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

बुरहानपुर में कई स्कूलो मे अभी स्कूल खुले नहीं और पेरेंट्स पर फीस का दबाव बढ़ाने लगे हैं

बुरहानपुर में कई स्कूलो मे अभी स्कूल खुले नहीं और पेरेंट्स पर फीस का दबाव बढ़ाने लगे हैं कई स्कूलो के संचालक सभी पेरेंट्स से तीन माह की फीस जमा करो अगर एक बच्चे की फीस 800/या 1000/रूपे है तो गरीब परिवार कहा से पैसा देगा जबकि स्कूल संचालक इन स्कूलों में अगर 600/800/बच्चें पढ़ रहे हैं तो करोड़ों लाखों की उगाई कर अपनी तिजोरियां भरने मे कोई कसर नहीं छोड़ते शासन प्रशासन इस ओर ध्यान देकर गरीब परिवारो की मजबूरी को समझे और ऐसी शिक्षा संस्थानों पर शीघ्र करवाई करे ये संचालक इतने पर नही रूकते है बच्चों के यूनिफार्म भी उनसे लेने का दबाव बनाते है या फिर उनकी चुनी हुई दुकान से यूनिफार्म लेने का दबाव बनाते हैं। इन सब दबाओ के बाद भी शिक्षा विभाग ख़ामोश तमाशबीन बना हुआ है। मां कलेक्टर मोहदय से निवेदन है कि वे इन स्कूलों की मनमानी को रोकने की भर पूर कोशिश करेगी मां कलेक्टर मोहदय वैसे भी शहर की जनता के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं। सलीम भाई कॉटन वाला कांग्रेस उपाध्यक्ष बुरहानपुर

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.