A description of my image rashtriya news ग्राम बाकड़ी तलाव ढाना जामपाठी में मोहल्ला समिति की मीटिंग ली गई - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

ग्राम बाकड़ी तलाव ढाना जामपाठी में मोहल्ला समिति की मीटिंग ली गई

ग्राम बाकड़ी तलाव ढाना जामपाठी में मोहल्ला समिति की मीटिंग ली गई जिसमें आमजनों को हेलमेट पहनने यातायात नियमों का पालन करने महिला अपराध साइबर अपराध के संबंध में जानकारी दी गई
नेपानगर पुलिस की अपील साइबर फ्रॉड से खुद को बचाएं,

नेपानगर,आज के समय में हर कोई सोशल मीडिया पर है। ऐसे में कई सोशल मीडिया साइट्स पर आपत्तिजनक मैसेज आ जाते हैं। व्यक्ति सोचता है कि मुझे तो दूसरे ने भेजा था, मैंने तो सिर्फ फारवर्ड किया था। लेकिन इस मुगालते में न रहे। ऐसे में आप आरोपी बन सकते हैं। इसलिए पूरी तरह सावधानी बरतें।
यह बात नेपानगर थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल ने समिति सदस्यों से कही। ग्राम बाकड़ी तलाव ढाना जामपाठी में मोहल्ला समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें साइबर फ्रॉड से बचाव के लिए सदस्यों को जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कोई ऐसा मैसेज फारवर्ड नहीं करना, जिससे किसी की भावनाएं आहत हो। आपको कोई अनजान नंबर से वीडियो कॉल आए, तो उससे भी सावधान रहें। वह आपको ब्लैकमेल कर रुपए की मांग कर सकता है। फर्जी वीडियो कॉल से सावधान रहें। 25 लोगों के माध्यम से इसका प्रचार प्रसार करें।
नेपानगर थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल ने बताया एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि आमजन को जागरूक किया जाए। इसके तहत पुलिस टीम ने संजय नगर में मोहल्ला समिति की बैठक ली। इसमें महिला संबंधी अपराध, ट्रैफिक के नियमों का पालन, साइबर क्राइम, ऑनलाइन फ्रॉड के संबंध में जानकारी दी गई। बस स्टैंड पर भी आमजन को समझाईश दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.