गौ माता के हत्यारो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर संपूर्ण पिण्डरई,जामगांव, चिरईडोगरी संपूर्ण किया गया बंद।
नैनपुर - नैनपुर विकास की ग्राम पंचायत पिण्डरई,जामगांव एवं चिरईडोगरी के प्रतिष्ठानो एवं समस्त व्यापार को पूर्ण रूप से बंद कर गौ माता के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग को लेकर एक लिखित ज्ञापन मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर सभी समुदाय के द्रारा भारी आक्रोश दिखाया गया। संपूर्ण बंद के दौरान यहां पर रैली निकाली गई, जन सभा को प्रबुद्ध नागरिकों,जन प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओ के द्वारा सम्बोधित किया गया।यहां पर वक्ताओं ने बताया कि गौ माता हमारी पूज्यनीय है ,इसके संरक्षण के लिए गांव -गाव गौ शाला का निर्माण किया जाये ,संसद में कठोर कानून पास किया जाये,अगर भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति होती हैं तो ऐसी सामाजिक तत्वों के खिलाफ मृत्यु दंड देने का प्रवधान किया जाये।गौ माता को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाये,यहां पर चारों ओर सिवनी जिले में हुये गौ माता की निर्मम हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाये । नैनपुर विकास खंड क्षैत्र की ग्राम पंचायत भैसवाही मैं अति शीघ्र गौ शाला का निर्माण किया जाये जैसे मुख्य बिंदुओ से लिखित ज्ञापन सौंपा गया।यहां पर आयोजित महा बंद के दौरान स्थानीय हिन्दू समाज, मुस्लिम समाज,जैन समाज के अलावा पूरे ग्रामवासियों की उपस्थिति देखी गई। जामगांव,चिरईडोगरी एवं पिण्डरई मैं आयोजित महा बंद प्रातः से शाम तक आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओ एवं ग्राम के प्रबुद्ध नागरिकों के द्रारा जिला कलेक्टर से जन मांग की गई है कि गौ माता के संपूर्ण संरक्षण के लिए अति शीघ्र गांव -गाव गौ शालाओं का निर्माण कार्य किया जाये और समाज सेवी संस्थाओं को इसकी निगरानी का जिम्मेदारी सौंपी जाये जिससे भविष्य में ऐसी कोई भी घटनाएं गौ माता के साथ पुनरावृत्ति न हो सके। यहां आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय ग्राम पंचायतों के जन प्रतिनिधियों की सहभागिता बढ चढकर देखीं गई।
कोई टिप्पणी नहीं