A description of my image rashtriya news थाना नैनपुर पुलिस द्वारा गौवंश मामले में फरार ईनामी 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

थाना नैनपुर पुलिस द्वारा गौवंश मामले में फरार ईनामी 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार

नैनपुर - पुलिस थाना नैनपुर जिला-मंडला
पुलिस अधीक्षक मडंला रजत सकलेचा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ अमित वर्मा व एसडीओपी सुश्री नेहा पच्चिसिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा के द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी करने हेतु अलग-अलग टीम गठित की गई। थाना नैनपुर के अपराध क्र. 278/2024 व 274/2024 धारा 4,5,9(1), 9(2) म प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम सन 2004 के मामले के फरार आरोपी (1) आजम कुरैशी पिता अब्दुल समद कुरैशी उम्र 54 साल निवासी ग्राम भैसवांही (2) आरोपी आसीम कुरैशी पिता जलील कुरैशी उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम भैंसवाही थाना नैनपुर जिला मडंला के फरार हो गए जिनकी तलाश टीम द्वारा आरोपियो की रिश्तेदारी में बहैर जिला बालाघाट एवम् आमाखोह में की गई तलाश पर आरोपी आजम कुरैशी बैहर में मिला एवं आरोपी आसीम कुरैशी आमाखोह में मिले, जिसे गिरफ़्तार किया गया। आरोपी आजम कुरैशी एवं आरोपी आसीम कुरैशी के पूर्व के आपराधिक रिकार्ड खंगाले गये। दोनो आरोपी के विरुध्द पूर्व में गौ वंश / गोकशी के अपराध पंजीबध्द होना पाया गया। दोनों आरोपियों को आज दिनांक 23/06/2024 को माननीय न्यायालय मंडला पेश किया गया।

गिरफ्तार आरोपी-

01. आरोपी आजम कुरैशी पिता अब्दुल समद कुरैशी उम्र 54 साल निवासी ग्राम

भैसवांही थाना नैनपुर जिला मंडला

द वायरल। दैनिक डिजिटल एडीशन

02. आरोपी आसीम कुरैशी पिता जलील कुरैशी उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम भैंसवाही थाना नैनपुर जिला मडंला

आरोपियो के पूर्व आपराधिक रिकार्ड -

01. आरोपी आसीम कुरैशी के विरुध्द 5 अपराध मारपीट, 3 अपराध गौ वंश वध प्रतिषेध अधिनियम संबंधी अपराध पंजीबध्द है एवम् 4 प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।

02. आरोपी आजम कुरैशी के विरुध्द 2 अपराध गौ वंश वध प्रतिषेध अधिनियम के पंजीबध्द है। आरोपी आसिम कुरैशी पिता जलील कुरैशी के विरुद्ध एनएसए की कार्यवाही भी की गई।

टीम मे शामिलः निरीक्षक बलदेव सिंह मुजाल्दा, उनि निधि नेमा, उनि रमेश इंगले, सउनि भागचंद बोपचे, सउनि राजेश सेवईवार, सउनि यशवंत राहंगडाले, प्रआर भागचंद मर्सकोले, प्रआर ज्योति नाग. आर सजल, आर प्रशांत, आर सुनील, आर पेयन्त, आर रामलाल मोये, आर ओम प्रकाश बघेल, चालक आर. रंजीत एवम् सायबर सेल मंडला सुरेश भटोरे की अहम भूमिका रहीं। टीम को पुलिस अधीक्षक मंडला श्री रजत सकलेचा के द्वारा आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु 5000-5000 रुपये के ईनाम से पुरुस्कृत करने की घोषणा कीं।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.