A description of my image rashtriya news नेपानगर थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल ने थाना परिसर में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति पर दिलाई शपथ।6दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति जागरूकता अभियान का शुभारंभ - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

नेपानगर थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल ने थाना परिसर में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति पर दिलाई शपथ।6दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति जागरूकता अभियान का शुभारंभ

नेपानगर। जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कणेश, एसडीओपी निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में लेडी सिंघम थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल ने थाना परिसर में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति निरोधक की बैठक की संपन्न।

नेपानगर थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल ने एक अनौपचारिक भेट में बताया कि नशे की लत परिवार को बर्बाद करती है ऐसे पीड़ित व्यक्ति को नशे की लत के कारण कई गंभीर अपराध को अंजाम देने से तक नहीं चुकते हैं परिवार बिखर कर रह जाता है समाज में प्रतिष्ठा चली जाती है समाज वाले ही उसे हीन भावना से देखते हैं ऐसे नशा करने वाले लोगों को नशा मुक्त कराने के उद्देश्य से नेपानगर थाना परिसर में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान की आम जनों को शपथ दिलाई गई।

नशा मुक्ति अभियान में थाना प्रभारी लेडी सिंघम ज्ञानू जायसवाल ने कहा कि
ज्यादातर अपराध नशे की वजह से अंजाम दिए जाते हैं जो लोगों को नसों में खून की जगह नशा दौड़ता है तो परिवार और समाज पतन की ओर अग्रसर हो जाता है जो युवा अपनी काबिलियत और रचनात्मक कार्य को की बदौलत समाज को ऊंचाइयों पर ले जाते हैं वही युवा नशे की वजह से समाज पर बोझ भी बन जाते हैं
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि किसी भी चीज की अधिक लत बहुत खतरनाक हो सकती है इस तरह किसी भी लत की किसी व्यक्ति के जीवन की गुणवत्ता को बाधित कर सकती है क्योंकि एक व्यक्ति नशा करता है तो पूरा परिवार प्रेरित होता है क्योंकि नशेड़ी केवल पीड़ित होता है बल्कि उसके आसपास के लोग भी बहुत पीड़ित होते हैं हालांकि इसका मतलब यह नहीं कि उसकी मदद नहीं की जा सकती है नशे की लत का इलाज संभव है और हमें नशे की लत वाले व्यक्ति को नहीं छोड़ना चाहिए। ताकि वह बेहतर जिंदगी जीवन व्यतीत कर सके।नशीली दावों के दुर्पयोग और अवैध तस्करों के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस 26 जून को प्रतिवर्ष मनाया जाता है।

इस नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम में नेपानगर एसडीओपी निर्भय सिंह अलावा,थाना प्रभारी लेडी सिंघम ज्ञानू जायसवाल ,साहयक उप निरीक्षक शहाबुद्दीन , एएसआई दूर्गा सिंह पाल,आ,गजेंद्र रावत प्र,आ,सुनील दुबे प्र,आ,गुरदीप पटेल, एवं नेपानगर थाना स्टाफ नगर के आमजन लोगों ने शपथ मैं उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.