rashtriya news 14 अप्रैल डा. बाबा साहेब आम्बेडकरजी की 133 वी जन्मोत्सव कि नगर में धूम धाम से तैयारियां शुरू, समाज में उत्साह का माहौल - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

14 अप्रैल डा. बाबा साहेब आम्बेडकरजी की 133 वी जन्मोत्सव कि नगर में धूम धाम से तैयारियां शुरू, समाज में उत्साह का माहौल

14 अप्रैल डा. बाबा साहेब आम्बेडकरजी की 133 वी जन्मोत्सव कि नगर में धूम धाम से तैयारियां शुरू भारतीय बौद्ध महासभा के कार्यकर्ताओ और अनुयाइयो में उत्साह का माहौल

नेपानगर :- दि बुद्धिष्ट सोसायटी आफ इंडिया शाखा नेपानगर द्वारा नगर में 14 अप्रैल रविवार को भारत रत्न डा. बाबा साहेब आम्बेडकर जी की 133 वी जयंती धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाई जायेगी जिसमे सर्व प्रथम नगर के मुख्य चौराहे पर डा. बाबा साहेब आम्बेडकर जी की प्रतिमा मुख्य अतिथि एवं अनुयायियों द्वारा माल्यार्पण कर पूजा वंदना की जाएगी तथा पंचशील ध्वज का ध्वजारोहण मुख्य अतिथि बी.एस.आई. जिलाध्यक्ष रविन्द्र मसाने जी के हस्ते किया जायेगा एवं नीले ध्वज का ध्वजारोहण मुख्य अतिथि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया(आर.पी.आई)प्रदेश सचिव रविन्द्र इंगले के हस्ते किया जायेगा एवं आम्बेडकर अनुयायी एवं प्रबुद्ध जन कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे बी.एस.आई. नगर अध्यक्ष हरीश शिंदे जी ने उक्त जानकारी देते हुवे बताया की 14 अप्रैल रविवार को प्रातः 08 बजे से 09 बजे तक यह कार्यक्रम संपन्न किया जायेगा और 13 अप्रैल रात 09 बजे से 12 बजे तक भीम गीत गाकर भिमाई महिला मंडल द्वारा बाबा साहेब के जन्मोत्सव पर रात्रि 12 बजे श्रद्धा बुद्धविहार में केक काटने का आयोजन किया जायेगा । विभिन्न कार्यक्रमों का मुख्य अतिथि द्वारा नेतृत्व किया जायेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.