rashtriya news राष्ट्रीय संस्थान लीनेस क्लब 'उड़ान' ने बाटे ठंडे पानी के मटके प्राकृतिक वस्तुओं को बढ़ावा देने का किया आगृह - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

राष्ट्रीय संस्थान लीनेस क्लब 'उड़ान' ने बाटे ठंडे पानी के मटके प्राकृतिक वस्तुओं को बढ़ावा देने का किया आगृह

बुरहानपुर नि प्र राष्ट्रीय लीनेस क्लब 'उड़ान' बुरहानपुर ने भीषण गर्मी को देखते हुए गरीब परिवार को राहत देने के लिए ठंडे पानी के मटके वितरित किए गए इस अवसर पर मुंबई से पधारी चीफ गेस्ट तस्नीम तबरेज खान ने बताया बुरहानपुर निमाड़ क्षेत्र में भीषण में पड़ती है इसलिए 
लीनेस क्लब 'उड़ान'ने यह बहुत ही नेक एवं सराहनीय कार्य किया मैं सभी क्लब के सदस्यों को बधाई देती हूं क्लब की फाउंडर एवं डिस्ट्रिक्ट ट्रेजर रफत आसिफ खान ने बताया ईद एवं नवरात्रि के उत्सव पर क्लब द्वारा मटके एवं गरीब बहनों को कपड़े वितरित किए गए क्लब की अध्यक्ष प्रेमलता सांकले ने बताया की मटका मिट्टी से बनता है एवं मिट्टी में पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हमारे शरीर में पाए जाने वाले विषाक्त पदार्थ को नष्ट करता है मिट्टी की प्रकृति क्षारीय होती है जो हमारे शरीर के लिए उपयोगी है हमें रेफ्रिजरेटर से ठंडा पानी का बहिष्कार करना चाहिए क्योंकि यह शरीर में अनेक प्रकार की बीमारियों को पैदा करता है एवं शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम करता है सदस्य संगीता चौधरी ने बताया प्राकृतिक चीजों को बढ़ावा देकर हम पर्यावरण को सुरक्षित रख सकते हैं कार्यक्रम काआभार सरोज ठाकुर ने माना इस अवसर पर सीनियर सदस्य मीना चौहान ,रजनी गट्टानी, मनोरमा शर्मा ,सुमेरा अली, अरयाना तबरेज खान,अलायना तबरेज खान, लायबा वासिफ खान, राजदीप पाटिल आदि सदस्य उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.