rashtriya news जगद्गुरु रामानंदाचार्य श्री स्वामी नरेंद्राचार्य महाराज जी का एकदिवसीय समस्या मार्गदर्शन कार्यक्रम में 100से अधिक श्रद्धालु हुए शामिल। - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

जगद्गुरु रामानंदाचार्य श्री स्वामी नरेंद्राचार्य महाराज जी का एकदिवसीय समस्या मार्गदर्शन कार्यक्रम में 100से अधिक श्रद्धालु हुए शामिल।

बुरहानपुर//जगद्गुरु रामानंदाचार्य श्री स्वामी नरेंद्राचार्य महाराज जी का एकदिवसीय समस्या मार्गदर्शन कार्यक्रम मे बुरहानपुर जिले के दरियापुर , डोइफोडिया, बड़झरी खकनार , साईखेडा शाहपुर अन्य गांव से 100 से अधिक श्रद्धालु जगद्गुरु रामानंदाचार्य श्री नरेंद्राचार्य महाराज जी के दर्शन के लिए पहुंचे सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक चला, शुबह 8 बजे से 10 बजे तक स्व स्वरूप संप्रदाय के प्रवचनकार द्वारा प्रवचन दिए गए एवं संप्रदाय की जानकारी एवं सतगुरु स्वामी नरेंद्राचार्य महाराज जी की भक्ति के बारे में बताया, बुरहानपुर खरगोन बड़वानी इंदौर जलगांव नासिक अन्य जिलों से 10 हजार से अधिक श्रद्धालु शिविर में पहुंचे इसमें 800 से अधिक श्रद्धालुओं ने पर्ची में अपनी समस्या लिखकर महाराज जी के समक्ष लाइन में लगकर एक-एक करके अपनी समस्या बताइ जगद्गुरु श्री स्वामी नरेंद्राचार्य महाराज जी ने पर्ची में समस्या पढ़कर उसका उपाय बताया एवं 10 मिनट ईश्वर की भक्ति करने के लिए कहा एवं सपने में भी किसी का बुरा मत सोचो तुम जियो और दूसरों को जीने में सहायता करो , दिन दुखियों की मदद करो सेवा भावना से काम करो दान देने की प्रवृत्ति को बढ़ाओ इससे तुम्हारा भला होगा इससे आपकी समस्या दूर हो जाएंगी, पिछले वर्ष अपनी समस्या रखने वाले श्रद्धालुओं ने समस्या ठीक होने पर महाराज जी के दर्शन करने के लिए पहुंचे बुरहानपुर जिले के सतीश सुतार ने कहा कि मुझे पांच बेटियां थी मैंने पिछले वर्ष महाराज जी से पर्ची में सवाल पूछा कि मुझे लड़का होगा कि नहीं महाराज जी ने कहा दत्तात्रेय जयंती पर हो जाएगा मुझे लड़का हुआ वह 6 महीने का हो गया ओंकारेश्वर के कार्यक्रम में लड़के को महाराज जी के दर्शन के लिए साथ लाया हूं जगतगुरु स्वामी नरेंद्रचार्य महाराज ने उनका नाम श्रीपाद रखा लड़का होने से हमारे परिवार में खुशी हो गई पांच लड़की के बाद लड़का हुआ श्रद्धालुओं को महाराज जी के कहने पर लाभ हो गया महाराज जी ने प्रवचन में कहा कि हमें सच्चे मन से एकाग्रचित होकर भक्ति करना चाहिए भक्ति पूजा का नाटक नहीं करना चाहिए हम हमारे दैनिक जीवन में जो प्रपंच करते हैं उसके साथ-साथ परमार्थ भी करना चाहिए सच्चे मन से एकाग्रचित होकर 10 मिनट भगवान की भक्ति करोगे तो आपकी समस्या दूर हो जाएगी मेरे पास कोई जादू नहीं है मैं आपकी समस्या आपकी भक्ति पूरी होने के बाद भगवान से प्रार्थना करता हूं वही आपकी मनोकामना पूरी कर देते हैं मैं जादू टोना मंत्र में विश्वास नहीं रखता मैं आज के विज्ञान ज्ञान एवं भक्ति पर विश्वास रखता हूं भक्ति करने से व्यक्ति नर से नारायण बन जाता है कार्यक्रम में आने की जानकारी दी गई, हजारों श्रद्धालुओं ने महाराज जी के दर्शन करें आरती का आयोजन हुआ महाप्रसादी का वितरण हुआ सैकड़ो लोगों ने महाराज जी की गुरु दीक्षा ग्रहण करी पंडित जी द्वारा विधि विधान से मंत्र उपचार के साथ गुरु दीक्षा दी गई क करने पहुंचेंगे, समस्या मार्गदर्शन समारोह कार्यक्रम, गुरुवार 11 अप्रैल 2024 सुबह 10:00 बजे उप पीठ ओम्कारेश्वर ग्राम आली बूजूर्ग(बडी आली) श्री क्षेत्र ओंकारेश्वर तहसील सनावद जिला खरगोन मे संपन्न होगा जगदगुरू नरेंद्राचार्य महाराज जी के दर्शन एवं समस्या मार्गदर्शन समारोह कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने के लिए संप्रदाय के मध्य प्रदेश कमेटी एव संप्रदाय के पदाधिकारी द्वारा पीने के लिए पानी की व्यवस्था वाहन पार्किंग व्यवस्था भोजन व्यवस्था अन्य प्रकार की अवस्थाओं का सुचारू रूप से खड़े होकर कार्य पूर्ण किया एवं सेवकों द्वारा भी निशुल्क सेवा दी गई ओंकारेश्वर नर्मदा के तट पर कार्यक्रम संपन्न हुआ

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.