बुलढाना ग्रामीण कवठल में ग्राम वासियों की उड़ी नींद ग्रामसेवक सरपंच सोए कुंभ कर्ण की नींद
बुलढाणा
प्रतिनिधि, अजमद शेख
बुलढाना ग्रामीण कवठल में ग्राम वासियों की उड़ी नींद ग्रामसेवक सरपंच सोए कुंभ कर्ण की नींद
जी हा कवठल नामक गांव सुवच्छता वा भ्रष्टचार के मामले में काफी आगे निकल चुका है परिसर में विकास के लिए योजनाओं में भ्रष्टचार कुछ काफी बढ़ गाया है जिस कारण इस्थानिया लोगो का जीवन दुश्वार हो चुका है
किंतु वरिष्ठ अधिकारी इस मामले में खामोश हे की मानो इन को भ्रष्टचार के बारे में कुछ पता ही नहीं या पता होने पर भी यह अंजान बनने की पूरी कोशिश में लगे हुए हे जिसका कारण सिर्फ एक ही है और वे सिर्फ इन के भ्रष्टचार में कमीशन
लेना ही इनकी अनदेखी हैं
वर्ना पूरा परिसर परेशान हो और पूरा भ्रष्टचार पत्रकारों को दिखाई दे और अधिकारियों वा सरपंच सहित ग्रामसेवक को न दिखे ऐसा कैसे हो सकता है
इसी के साथ साथ परिसर के आम नागरिकों ने यह प्रतिक्रिया दी कि हम लोग कई बार ग्राम पंचायत में लाइट ,रास्ते वा नाली आदि की समस्या लेकर बार बार ग्रामपंचायत गाएं किंतु यह लोग भ्रष्टचार में इतने डूब गए हैं यह कुंभ कर्ण की नींद सो रहे है अब कोई गंभीर समस्या भी इन भ्रष्टचारियों को कुंभ कर्ण की नींद से जगा नही सकती ऐसी प्रतिक्रिया कई गांव वासियों से प्राप्त हो रही हे
अजमद शेख की खास रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं