ग्राम पंचायत साईखेड़ा कला में हर कार्य अधूरा पड़ा,सरपंच सचिव पर ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया है
ग्राम पंचायत साईखेड़ा कला में हर कार्य अधूरा पड़ा,सरपंच सचिव पर ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया है
नाडेप नाली शौचालय जैसे कार्य कई वर्षो से अधूरा पड़ा
खकनार जनपद पंचायत के तहत ग्राम पंचायत साईखेड़ा कला में हर कार्य सही ढंग से निर्माण नही करवाया है सभी कार्य आ तो अधूरा पड़ा आ तो आधे मे बंद कर दिया गया जिसके चलते ग्रामीण बुजुर्ग मोजीलाल प्रकाश हीरालाल ने बताया कि 3 साल पूर्व शौचालय के लिए गड्ढा खोद दिया गया था लेकिन अभी तक पंचायत तरफ से राशि नहीं मिलने के कारण गड्ढा जैसा कि वैसा ही है और ग्राम में शोक फीट के गद्दे और नाडेप एवं गलियों में सीसी रोड घटिया तरीके से निर्माण करने से घरों का पानी निकलने वाला रोड पर बह रहा है बनाने के समय में सरपंच सचिव को बोलकर के बावजूद भी घटिया तरीके से निर्माण करवा दिया गया है गया भी घटिया तरीके से निर्माण करवा दिया गया हे अब आम जानता को आने जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
कोई टिप्पणी नहीं