जिले में बकरी चोर सक्रिय, ग्राम बहादरपुर की मदीना कालोनी में बाड़े से 8 बकरियां चुराकर ले गए चोर।
जिले में बकरी चोर सक्रिय, ग्राम बहादरपुर की मदीना कालोनी में बाड़े से 8 बकरियां चुराकर ले गए चोर।
बुरहानपुर जिले में इन दिनों चोरी की वारदाते बढ़ती नज़र आ रही है, चोरों को पुलिस का नही रहा खौफ,ग्राम पंचायत बहादरपुर में मदीना कॉलोनी में से 8 बकरी चोरी हो गई इसके पहले भी इसी मार्ग पर एक मोटरसाइकिल घर के सामने से चोरी हो गई थी, जिसका पता आज तक नहीं चल पाया,
लालबाग थाने में मामला दर्ज करने के बाद भी पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम रही,
सैयद गुलाब सैयद गफूर चाय वाले का मकान मेंन रोड पर है, रात 3:00 बजे के बाद चोरों ने बोला धावा गेट का ताला तोड़कर चोर बाड़े में जा गुसे, अm और आठ बकरियां बोरोलो गाड़ी में भरकर ले गए, मकान मालिक सैयद गुलाब ने बताया कि मैं रोज 5:00 बजे,भैसो का दूध निकालने आता हूं, तभी मुझे गेट का ताला टूटा नजर आया और अंदर देखा तो बकरियां नहीं थी,
कोई टिप्पणी नहीं