जन सेवा के लिए कांग्रेस हमेशा तैयार,प्रदेश अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष के इस्तीफा की अटकलें निराधार: कांग्रेस
जन सेवा के लिए कांग्रेस हमेशा तैयार,प्रदेश अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष के इस्तीफा की अटकलें निराधार: कांग्रेस
बुरहानपुर कांग्रेस ने एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर उन खबरों पर विराम लगाया है जिसमें बुरहानपुर कांग्रेस अध्यक्ष रिंकू टाक के इस्तीफा की अटकलें लगाई जा रही थी। कांग्रेस प्रवक्ता शेख रुस्तम और निखिल खंडेलवाल ने संयुक्त वक्तव्य जारी कर बताया कि माननीय प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी के इस्तीफा से जुड़ी हुई कुछ खबरें मीडिया में चल रही है जो पूरी तरह से भा्मक और निराधार है। इस तरह का कोई भी घटनाक्रम नहीं हुआ है और ना कमलनाथ जी ने कोई इस्तीफा अपने पद से नहीं दिया है ।साथ ही बुरहानपुर जिले में चुनावी नतीजे आने के बाद यह अटकलें लगाई जा रही थी कि बुरहानपुर कांग्रेस अध्यक्ष भी इस्तीफा दे सकते हैं इन संभावनाओं से भी इनकार किया है साथी कांग्रेस के जिला नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व के प्रति भरोसा जताया है कांग्रेस प्रवक्ता शेख रुस्तम ने कहा कि माननीय कमलनाथ जी एक विजनरी लीडर है जो मध्य प्रदेश की तस्वीर बदलकर एक नया मध्य प्रदेश बनाना चाहते थे ।जहां सुख शांति समृद्धि हो जहां प्रदेश की जनता को रोजगार मिले बेरोजगारी से छुटकारा मिले और लोगों का जीवन सुरक्षित हो और मध्य प्रदेश को पूरे देश में तरक्की में नंबर वन का प्रदेश बनाया जाएलेकिन जनता ने कांग्रेस को विपक्ष की भूमिका दी है और कांग्रेस इस भूमिका को निभाने के लिए तैयार है जनहित में संघर्ष करने के लिए जनता को उसका अधिकार दिलाने के लिए जनता के मुद्दों पर लड़ने के लिए कांग्रेस हमेशा तैयार है और जनता के प्रति समर्पित है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला प्रवक्ता विनय शाह सलीम कॉटन वाला प्रदीप राजे आशीष भगत सरिता भगत विमल जैन बुरहानपुर युवा कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धांत व्यास नईमुद्दीन जागीरदार पार्षद जहीर अब्बास आरिफ खान एहफाज मीर हाफिज मंसूरी शाहिद बंदा महिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष मीनाक्षी महाजन दिलीप तायडे असलम खान अरुण जोशी उपस्थित थे।
शेख रुस्तम प्रवक्ता
जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर
कोई टिप्पणी नहीं