सिविल न्यायालय की नेशनल लोक अदालत में सुलझे 51 प्रकरण,छः माह से अलग रहे पति पत्नी समझाइश के बाद मिले...
सिविल न्यायालय की नेशनल लोक अदालत में सुलझे 51 प्रकरण....
छः माह से अलग रहे पति पत्नी समझाइश के बाद मिले...
नेपानगर - नेपानगर के सिविल न्यायालय में शनिवार को एक दिवसीय नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुरहानपुर के अध्यक्ष एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती आशिता श्रीवास्तव जी की अध्यक्षता एवं सचिव श्री आशुतोष शुक्ल जी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई। सिविल न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ न्यायाधीश डॉ गौरव गर्ग जी द्वारा सर्वप्रथम महात्मा गांधी जी के फोटो पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात न्यायाधीश डॉ गौरव गर्ग के समक्ष राजीनामे योग्य 51 प्रकरणों का निराकरण किया गया।
डॉ. गौरव गर्ग ने बताया हर तीन महीने में लगने वाली लोक अदालत में लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जाता है, जिसमे चेक बाउंस, विवाह संबधी विवाद, घरेलू हिंसा, भरणपोषण, चोरी, रजिस्ट्री एवं आपराधिक मामलो में पक्षकारों को समझाइश देकर समझौता होता है। लोक अदालत में राजी खुशी से फैसले लिए जाते है जहाँ लोग कोई मतमुटाव ना रखते हुए समझौता कर अपने घर जाते है। शनिवार को लोक अदालत के प्रकरणों में से विवाह संबंधी विवाद मामले में पिछले छह माह से अलग अलग रह रहे पति पत्नी को पीएलवी द्वारा समझाइश देकर सुलह करवाया जिस पर दोनों ने फूल देकर साथ मे रहने का फैसला लिया। वही पत्नी न्यायालय से ही पति के साथ ससुराल गई। इस दौरान पीएलवी एल.एल लौवंशी, महेश शिवहरे, शहज़ाद अली सहित अधिवक्तागण एवं न्यायालय स्टाफ मौजूद रहा।
कोई टिप्पणी नहीं