नियम कायदे कानून रखकर यह दर किनार क्योंकि चले रेत का अबेध व्यापार छिपानेर बिरजा खेड़ी में
हरदा जिले में अधिकारी और कर्मचारीयो को अवैध कार्य सहयोग संरक्षण प्रमाण पत्र मिलना चाहिए
नियम कायदे कानून रखकर यह दर किनार क्योंकि चले रेत का अबेध व्यापार छिपानेर बिरजा खेड़ी में
छिपानेर करताना टिमरनी
टिमरनी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छिपानेर में बिरजा खेड़ी की खदानों से लगातार हो रहा है रेत का खनन चल रहा है और धड़ल्ले से अवैध रेत का व्यापार फल फूल रहा हैl
रेत का व्यापार करने वाले लोग उन्नति भी कर रहे हैं l और इन सब का पूरा श्रेय प्रशासन हरदा जिला अधिकारी कर्मचारियों का है जो कि उनकी पूरी मदद आगे बढ़ाने में और मदद करने और हर संभव मदद देने में लगा हुआ है मीडिया जगत में भी कई बार खबरें प्रकाशित की गई परंतु कुछ मीडिया कर्मियों को थोड़ा बहुत सहयोग राशि देखकर उन्हें चुप कर दिया गया l अभी हाल ही में रेत के स्टॉक अवैध रूप से होता रहता है जिसकी सूचना अधिकारियों को की जा रही है परंतु अभी तक उसे पर कोई कार्रवाई नहीं की गई lजमकर चोरी छुपे करके धड़ल्ले से रेत व्यापार किया जा रहा है l तो फिर क्यों ना हमें यहां के आला अधिकारियों और कर्मचारियों को एक प्रशंसा प्रमाण पत्र देना चाहिए अवैध कार्य सहयोग संरक्षण प्रमाण पत्रl अवैध कामो में इन लोगों का जी भरकर संरक्षण जो अधिकारी कर्मचारी कर रहे हैं उन्हें l और फिर उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल भी करना चाहिए l ताकि उनके अवैध कामों की विख्यात अधिक से अधिक हो l क्योंकि कर्मचारी और अधिकारी कार्यवाही तो करने में सक्षम नहीं है तो यह प्रमाण पत्र देखकर इनका सम्मान बढ़ाया जाए l जब नियम कायदे कानून से काम नहीं हो सकता है तो नियम कार्य कानून तक में रखने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को पुष्प हार माला से सम्मान कर देना चाहिए l और सोशल मीडिया और हर जगह प्रचार प्रसार करना चाहिए l
*रेत चोरी कर अबेध स्टाक करने वाले आरोपी छिपानेर बिरजा खेड़ी में इनके नाम इस प्रकार है*
खास बात
खनिज विभाग स्थानीय अनुविभागीय अधिकारी अपर क्लेक्टर जिलाधिकारी को जानकारी देने के बाद कार्रवाई नहीं होना
स्थानीय पुलिस पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कार्रवाई अधिकार नहीं है
*इन रेत चोरों पर प्रशासन नहीं कर रहा कार्यवाही बल्कि मौन स्वीकृति एक निश्चित राशि हर महीने लेकर कर रहा है
हरदा जिले में दोनों सीटों पर कांग्रेस की जीत हुई है
चुनाव में अवैध उत्खनन अवैध वसूली के आरोप लगे हैं
लेकिन चुनाव के बाद खनिज विभाग अपर क्लेक्टर स्थानीय अनुविभागीय अधिकारी शिकायत की अनदेखी कर रहे हैं
बगैर रायल्टी बग़ैर नंबर डंपर सड़क पर बैखौफ निकल रहे हैं
यातायात पुलिस परिवहन विभाग भी जांच कर कार्रवाई नहीं कर रहा है
हरदा जिले में ऐतिहासिक भष्टाचार चल रहा है
डी एस चौहान पत्रकार जिला प्रेस क्लब जिलाअध्यक्ष हरदा
कोई टिप्पणी नहीं