कैवल्य ज्ञान परिवार रामद्वारा (जगत) जलगांव संस्था द्वारा ग्राम घागरला में शिक्षा एवं वेशन मुक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कैवल्य ज्ञान परिवार रामद्वारा (जगत) जलगांव संस्था द्वारा ग्राम घागरला में शिक्षा एवं वेशन मुक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बता दे कि गांव के अनुयायियो को बताया गया की राम नाम एवं मानव जीवन 84 लाख जन्मों में एक बार मिलता है, राम नाम जाप करने से सारे असंभव कार्य संभव हो जाते है, ऐसे अनुयायियों ने सत स्वरूप आनंद पद द्वारा राम का नाम जीवन में लेने का महत्व बताया एवं समाज के लोगो को सही मार्ग पर चलने, शिक्षा पर जोर देने, नशा वेसन से दूर रहने तथा जीवन में सत्य के मार्ग पर चलने का उपदेश दिया।
ग्रामीण महिला एवं पुरुष संस्था के विनोद चौहान
गणेश चोहन, छगन राठोड़, दिलीप राठौड़, रामेश्वर राठोड़, लखन सिंह राठोड़ , सविता बाई राठौड़ वही ग्रामीण के महिला पुरुष यूवा भी हुए शामिल।
कोई टिप्पणी नहीं