A description of my image rashtriya news यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय तिब्बिया कॉलेज में पिछले तीन माह से प्राध्यापकों की हड़ताल के चलते विद्यार्थियों का शिक्षा का हो रहा नुकसान - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय तिब्बिया कॉलेज में पिछले तीन माह से प्राध्यापकों की हड़ताल के चलते विद्यार्थियों का शिक्षा का हो रहा नुकसान


हड़ताल - विरोध


बुरहानपुर के एकमात्र यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय तिब्बिया कॉलेज में पिछले तीन माह से प्राध्यापकों की हड़ताल के चलते विद्यार्थियों का शिक्षा का हो रहा नुकसान, जिसके चलते अब छात्र भी हड़ताल पर, प्राध्यापक को 10 महा का वेतन रुकने के कारण तीन माह से चल रही है हड़ताल, मैनेजमेंट पांच माह का वेतन देकर हड़ताल समाप्त करने को कहा बावजूद मैनेजमेंट का विरोध है जारी ,अब विद्यार्थियों के प्रैक्टिकल परीक्षा न होने के कारण विद्यर्थि भी बैठे हड़ताल पर।

 बुरहानपुर जिले की चिकित्सा के क्षेत्र में प्रदेश में जाने वाला एकमात्र तिब्बिया यूनानी महाविद्यालय जिसमें पिछले तीन माह से प्राध्यापको की चल रही हड़ताल, वेतन न मिलने के कारण की थी हड़ताल, जिससे विद्यार्थियों की परीक्षा न होने के कारण शिक्षा का हो रहा था नुकसान, जिसके चलते विद्यार्थी भी हड़ताल पर बैठे, प्राध्यापकों का कहना है कि मैनेजमेंट के पास 1 करोड़ 45 लाख रुपए फीस आने के बावजूद हमें महज पांच माह का वेतन दिया गया हमें यह कहकर टरका दिया जाता है कि जो कॉलेज का कर्ज था वह चुका दिया गया, 


 वही जब संबंध में तिब्बिया यूनानी कॉलेज के सचिव हमीदुल्लाह से चर्चा की तो उनका कहना है कि जो भी पैसा आता है वह प्राध्यापको को और अन्य खर्चों में ही खर्च किया जाता है कोई भी मैनेजमेंट का सदस्य अपने घर नहीं ले जाता, हम तो प्राध्यापकों को हिसाब देने को तैयार है, देखने कोई नही आता,तब हल कैसा निकलेगा वही जब ट्रस्ट के अध्यक्ष के हमीद काजी  से चर्चा की तो उनका कहना है कि हमने प्राध्यापकों को 6 मा का वेतन दिया है क्योंकि पिछले वर्ष फीस नहीं आई जिसके कारण लाखों का नुकसान हुआ है यह बात प्राध्यापको को भी मालूम है उनसे भी सहयोग की अपेक्षा है अब चार माह का वेतन बाकी है वह भी हम शीघ्र ही दे देंगे ।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.