इच्छापुर में मोटरसाइकल बेचने की फिराक में खड़े अंतर्राज्जीय वाहन चोर को शाहपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
इच्छापुर में मोटरसाइकल बेचने की फिराक में खड़े अंतर्राज्जीय वाहन चोर को शाहपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी ने पूछताछ में 8 मोटर सायकल चोरी करना किया कबुल। पुलिस द्वारा सभी 8 मोटरसाइकलें की गई जप्त।
पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र पाटीदार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को वाहन चोरी के प्रकरणों में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। निर्देशों के पालन में शाहपुर पुलिस को एक अंतर्राज्जीय वाहन चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। ग्राम इच्छापुर माता मंदिर के पास एक
व्यक्ति मोटर साइकल बेचने की फिराक में है। पुलिस टीम द्वारा द्वारा एक व्यक्ति *मनोहर पिता हौसीलाल मोरे जाति भील उम्र 48 साल निवासी पंधाना जिला खंडवा* को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वाहन क्र. एमपी-68-एमसी-6573 शाहपुर से चुराया है । जो थाना शाहपुर के अपराध क्र.1332/23 मे चोरी होना पाई गई। जो उसके कब्जे से जप्त की गई। आरोपी से चोरी के संबंध में विस्तृत पूछताछ की गई तो उसने कुल 08 मोटर साइकल कीमती करीबन 3 लाख 50 हजार रुपये की चोरी करना कबुल किया। सभी मोटर साइकिलें आरोपी से जप्त की गई । आरोपी द्वारा पूछताछ में बताया कि उसने पूर्व मे खंडवा, खरगोन एवं बुरहानपुर जिले में कई बार वाहन चोरी को अंजाम दिया है। जहां उसके विरुद्ध करीबन कई अपराध पंजीबद्ध हुये है। वह पूर्व में कई बार जेल भी जा चुका है। शाहपुर पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय पेश कर खंडवा जेल भेजा जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं