कृषि विज्ञान केंद्र बुरहानपुर में विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस का हुआ आयोजन
कृषि विज्ञान केंद्र बुरहानपुर में विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया जिसमें इसमें केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉक्टर संदीप कुमार सिंह द्वारा मृदा के स्वास्थ्य के बारे में बताया गया मिट्टी न केवल पेड़ों को भौतिक एवं पोषण संबंधी सहायता प्रदान करती है बल्कि जलापूर्ति एवं गुणवत्ता की भी महान नियामक है,एक बहुमूल्य प्राकृतिक संपदा है पृथ्वी से मिट्टी समाप्त होने पर समस्त थलचर जीव (पौधे एवं जंतु) का अस्तित्व संकट में पड़ जायेगा ऐसी स्थिति में O2 का उत्पादन भी नहीं हो पायेगा और न हीCO2 का दोहन पृथ्वी पर जो जीव के अनुकूल वातावरण है वह नहीं रह पायेगा अतः जीवन का आधार ही नहीं रहेगा तो जीवन का अस्तित्व कैसे रहेगा एक बहुमूल्य प्राकृतिक संपदा है कार्यक्रम में वैज्ञानिक श्री भूपेंद्र सिंह श्री कार्तिकेय सिंह श्रीमती मोनिका जायसवाल श्री अनमोल देशमुख श्री राहुल सातारकर श्री संदीप राठौर श्रीमती आफरीन सैयद ग्रामीण कृषि कार्य के अनुभव के लिए आए छात्रों एवं किसानों ने भाग लिया
कोई टिप्पणी नहीं